अररिया: बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. आए दिन अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला अररिया का है. जहां सोमवार को दिनदहाड़े एक सीएसपी संचालक को गोली मारकर 5 लाख 38 हजार रुपए लूटकर फरार हो गये. घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के बिशनपुर के पास की है. घायल की स्थिति नाजुक देखते हुए रानीगंज अस्पताल से पूर्णिया के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
अररिया में पांच लाख की लूट:घायल सीएसपी संचालक की पहचान मुकेश मेहता के रूप में की गई है. वह मधुलत्ता चौक पर एसबीआई बैंक का सीएसपी बैंक चलाते हैं. सीएसपी संचालक को कंधे में गोली लगी है जो उसके छाती में फंसे होने की बात बताई जा रही है. सीएसपी संचालक मुकेश कुमार मेहता पिता भूपेंद्र मेहता सोमवार की शाम को रानीगंज एसबीआई शाखा से 5 लाख 38 हजार रुपए की निकासी कर मिर्जापुर के रास्ते बिशनपुर स्थित घर लौट रहे थे.
सीएसपी संचालक को मारी गोली: बताया जाता है कि मधुलता में श्रीनगर नहर से पहले चौपाल टोला के समीप पीछा कर रहे एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने पीछे से सीएसपी संचालक मुकेश कुमार पर गोली चला दी. गोली उनके बांह में लगी. जिससे मुकेश गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. वहीं घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने घायल सीएसपी संचालक को आनन फानन में इलाज के लिए रानीगंज रेफरल लाया. जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है.