बिहार

bihar

Araria Crime News: बंधन बैंककर्मी से लूट मामले में कुख्यात शहाबुद्दीन गिरफ्तार, दूसरे साथी की तलाश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 7:41 PM IST

अररिया पुलिस ने भरगामा में बैंक कर्मी से लूट मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने दो कट्टा, 13 कारतूस और लूटी हुई रकम के साथ अररिया के कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. पढ़िये, पूरी खबर.

कुख्यात शहाबुद्दीन
कुख्यात शहाबुद्दीन

अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया.

अररिया: बिहार के अररिया में बंधन बैंक कर्मी से हुई लूट कांड का पुलिस ने 36 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. इस लूट में शामिल बदमाश को लूटी गई राशि, दो देसी कट्टा व 13 जिंदा कारतूस के साथ भरगामा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी की जानकारी एसपी अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर दी.

इसे भी पढ़ेंः Araria Crime : अररिया 3 स्मैक तस्कर 11 लाख रुपये कैश के साथ गिरफ्तार, 200 ग्राम Smack बरामद

कब और कैसे हुई थी लूटः अररिया के एसपी ने बताया कि गुरुवार 5 अक्टूबर को भरगामा क्षेत्र के चरैया गांव के पास दोपहर को दो अज्ञात बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मी प्रकाश साह से हथियार के बल पर 30 हजार 500 रुपये लूट लिये थे. बैंक कर्मी ग्रामीण इलाकों से रुपया कलेक्शन कर लौट रहा था, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद पीड़ित बैंक कर्मी ने भरगामा थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी थी.

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पकड़ायाः एसपी ने बताया कि कांड दर्ज होने के बाद ही पुलिस हरकत में आयी. तत्काल गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई. जिसका नेतृत्व भरगामा थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार को सौंपा गया. इस टीम ने क्षेत्र में छापेमारी शुरू की. इसके साथ ही तकनीकी अनुसंधान भी शुरू किया गया. एसपी ने बताया कि अनुसंधान में पुलिस को पता चला कि इस लूट कांड में भरगामा थाना क्षेत्र का एक बदमाश शामिल है. इस सूचना पर तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल लोकेशन के आधार पर शनिवार देर रात भरगामा थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी से मोहम्मद शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया.

"गिरफ्तार अभियुक्त शहाबुद्दीन की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. इसका आपराधिक इतिहास रहा है. कई लूट कांड में वांछित है. उसके ऊपर सिर्फ भरगामा थाना में आठ मामले दर्ज हैं. पूर्णिया जिला के बनमनखी में भी एक मामला उस पर दर्ज है. इस लूट कांड के दूसरे अभियुक्त को पुलिस तलाश रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया

आपराधिक इतिहास रहा हैः गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस की पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा किया. उसने बताया कि इस लूट कांड में उसके साथ एक और व्यक्ति शामिल था. शहाबुद्दीन की निशानदेही पर लूटी हुई राशि में से 11 हजार 5 सौ, 2 देसी कट्टा, 13 जिंदा कारतूस को पुलिस ने उसके घर से बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया कि वह आदतन अपराधी है. इसकी गिरफ्तार होने से लूट जैसी घटनाओं में कमी आएगी.

इसे भी पढ़ेंः Araria News : अवैध कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details