बिहार

bihar

Araria Road Accident: सामान खरीदकर जा रहे मासूम को पिकअप ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

By

Published : Aug 9, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 8:55 PM IST

अररिया के भरगामा प्रखंड के एनएच 327 ई पर एक वैन ने 5 वर्षीय बालक को कुचल दिया. घटनास्थपर ही बच्चे की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बालक सामान खरीदकर लौट रहा था. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. पढ़ें, पूरी खबर.

Araria Road Accident
Araria Road Accident

अररियाः बिहार के अररिया जिले के भरगामा में पैदल जा रहे 5 वर्षीय बालक को तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृत बालक इकलौता पुत्र था. हादसे के बाद चालक फरार हो गया. हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. उस रास्ते से गुजरने वाले आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ेंः Araria News : नदी में नहाने गये तीन बच्चे की डूबने से मौत, चौथे की तालाश जारी

क्या है मामलाः भरगामा प्रखंड अंतर्गत एनएच 327 ई खजूरी साह टोला के पास राजेश मलिक का 5 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार दुकान से सामान खरीद कर घर जा रहा था. इसी दौरान रानीगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने बालक को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. दुर्घटना होते ही आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल की ओर दौड़ी. भीड को देखकर चालक घटनास्थल से फरार हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

सड़क जाम कर दियाः हादसे की सूचना पर देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को बांस बल्ले के सहारे जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की कतार लग गयी. वैन से कुचलकर बालक की मौत की सूचना पर एएसआई गौरीशंकर यादव सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित ग्रामीण को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. इसके बाद आवागमन बहाल करवाया जा सका. इस दौरान करीब जाम में फंसे लोग परेशान रहे. सरपंच रणधीर साह ने मृतक के परिजन को सांत्वना देते हुए उचित मुआवजा दिलवाने का भरोसा दिया.

Last Updated :Aug 9, 2023, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details