बिहार

bihar

PK के आरोपों पर बोले उमेश कुशवाहा- 'बिहार में नीतीश कुमार के प्रति ही लोगों की आस्था'

By

Published : May 5, 2022, 5:47 PM IST

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के शासन में भी विकास नहीं होने का आरोप लगाया है. जिस पर उमेश कुशवाहा ने प्रशांत किशोर के आरोपों पर पलटवार किया (Umesh Kushwaha counter attack on Prashant Kishor allegations) है. उन्होंने कहा कि 'देश दुनिया के लोग जानते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कितना काम हुआ है. पीके पार्टी बनाएं उसके लिए उनको शुभकामनाएं हैं.'

पटना:चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) के ऐलान के बाद जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है, बहुदलीय व्यवस्था है. लोगों को पार्टी बनाने का अधिकार है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों के पार्टी में प्रशांत किशोर थे और पार्टी से निकलकर गए तो वो अपनी पार्टी बना रहे हैं, जिसके लिए उन्हें शुभकामनाएं है.

ये भी पढ़ें-बोले प्रशांत किशोर - लालू और नीतीश के लंबे शासन के बावजूद बिहार पिछड़ा राज्य

पीके के आरोपों पर उमेश कुशवाहा:प्रशांत किशोर के आरोप नीतीश कुमार के शासन में भी विकास नहीं हुआ है इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि देश दुनिया के लोग जानते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कितना काम हुआ है, विकास हुआ है, बिहार आगे बढ़ा है, विकसित हुआ है, यह किसी से छिपा नहीं है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम उनको शुभकामनाएं देते हैं, पार्टी बनाएं आगे बढ़े.

'नीतीश के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा बिहार': प्रशांत किशोर की तरफ से चुनौती मिलने के सवाल पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि चुनौती क्या है, हमारे नेता नीतीश कुमार जी उनमें सभी की आस्था है. बिहार उन्हीं के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. नीतीश जी जनता की सेवा कर रहे हैं. उनसे अधिक जनता की सेवा कौन किया है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ही बिहार बेहतर कर रहा है.

'बिहार में एकमात्र नेता नीतीश कुमार':चंपारण से प्रशांत किशोर की यात्रा शुरू होने पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि कहीं से यात्रा शुरू करें. बिहार में एकमात्र नेता नीतीश कुमार हैं, जिनमें लोगों का विश्वास और आस्था है. उन्हीं के नेतृत्व में बिहार की सरकार चल रही है और नीतीश कुमार की भी जनता के प्रति प्रतिबद्धता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details