बिहार

bihar

राज्यपाल फागू चौहान ने राज्य सूचना आयुक्तों को दिलायी शपथ, फूल चंद्र चौधरी और त्रिपुरारी शरण बने नये आयुक्त

By

Published : Apr 4, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Apr 4, 2022, 6:59 PM IST

बिहार में 2 नये राज्य सूचना आयुक्तों (2 state information commissioner appointed) को राजभवन में एक सादे समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने शपथ दिलायी. दोनों की नियुक्ति हाल ही में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली कमिटी की ओर से किया गया था. पढ़ें पूरी खबर.

राज्य सूचना आयुक्तों को दिलायी शपथ
राज्य सूचना आयुक्तों को दिलायी शपथ

पटनाःराजभवन में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) ने हाल में नियुक्त दो नये राज्य सूचना आयुक्तों को पद और गोपनियता की शपथ दिलायी गई. शपथ लेने वालों में बिहार सरकार ने पूर्व मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण और सेवानिवृत्त न्यायाधीश फूल चंद्र चौधरी (Tripurari Sharan and Phool chandra Choudhary) शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से दोनों सूचना आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना हाल ही में ही जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें- बैठक के लिए इंतजार करते रह गए CM नीतीश, नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव


3 सदस्यीय चयन कमेटी ने किया था चयनःज्ञात हो त्रिपुरारी शरण बिहार के पूर्व मुख्य सचिव पद से 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए थे. पूर्व न्यायाधीश फूल चंद्र चौधरी भी हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं. सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय चयन कमेटी की बैठक में दोनों सूचना आयुक्तों के नियुक्ति के संबंध में फैसला लिया गया था. कमेटी में सदस्य के रूप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tar Kishore Prasad) शामिल थे. कमेटी के फैसले के आधार पर कैबिनेट में स्वीकृति के बाद राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी की गयी थी.

राज्य सूचना आयुक्त का पद काफी दिनों से था खालीःत्रिपुरारी शरण के सूचना आयुक्त बनाने की चर्चा पहले से थी. माना जा रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले से ही इस पद पर त्रिपुरारी शरण की नियुक्त करने का मन बना लिया था. बैठक में भी उनके नाम पर सहमति बनने के बाद इनकी नियुक्ति का रास्ता आसान हो गया. ज्ञात हो कि राज्य सूचना आयुक्त का पद काफी दिनों से खाली चल रहा था.

ये भी पढ़ें-पटना में RTI एक्टिविस्टों का फूटा गुस्सा, मुख्य सूचना आयुक्त की बर्खास्तगी को लेकर किया हंगामा


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 4, 2022, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details