ETV Bharat / state

बैठक के लिए इंतजार करते रह गए CM नीतीश, नहीं पहुंचे तेजस्वी यादव

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 2:10 PM IST

राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए बुलाई गई बैठक में सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक घंटे तक इंतजार करते रहे. लेकिन वो नहीं पहुंचे. इसके बाद सीएम वापस अपने आवास लौट गए.

Tejashwi Yadav did not reach the meeting and CM Nitish Kumar kept waiting
Tejashwi Yadav did not reach the meeting and CM Nitish Kumar kept waiting

पटना: राज्य में विधानसभा चुनाव का असर अब सरकारी कामकाज पर भी दिखने लगा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बैठक के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का करीब 1 घंटे तक इंतजार करते रह गए. लेकिन तेजस्वी यादव बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिवालय के कार्यालय से निकल अपने आवास लौट गए.

बता दें कि राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए आज 12:30 बजे बैठक बुलाई गई थी. सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए समिति के सदस्य के तौर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी बैठक में शामिल होना था. समिति का अध्यक्ष मुख्यमंत्री होते हैं और इसके अलावे विधानसभा अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति भी सूचना आयुक्त चयन समिति के सदस्य होते हैं.

पेश है रिपोर्ट

जून 2019 से ही है पद खाली
जून 2019 से ही बिहार में मुख्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त है. आज की बैठक टल जाने के कारण अब यह बैठक कब आयोजित होगी यह कहना मुश्किल है. राज्य में मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए तकरीबन 2 दर्जन लोगों ने आवेदन दिया है. जिनमें कई पूर्व जस्टिस और पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.