बिहार

bihar

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 2, 2022, 9:05 PM IST

झारखंड हाईकोर्ट में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की जमानत याचिका मंजूर (Lalu Yadav Bail Plea Approved) हो गई है. शुक्रवार यानी 4 मार्च को उनकी अर्जी पर सुनवाई होगी. उनके वकील ने लालू की उम्र, बीमारी और आधी से अधिक सजा पूरी कर लेने को बेल का आधार बनाया है.

बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की जमानत याचिका मंजूर, 4 मार्च को होगी सुनवाई
झारखंड हाईकोर्ट में आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की जमानत याचिका मंजूर (Lalu Yadav Bail Plea Approved) हो गई है. शुक्रवार यानी 4 मार्च को उनकी अर्जी पर सुनवाई होगी. उनके वकील ने लालू की उम्र, बीमारी और आधी से अधिक सजा पूरी कर लेने को बेल का आधार बनाया है.

शराबबंदी पर बोले नीतीश कुमार- 'जब तक मैं हूं, गड़बड़ी करने वालों को छोड़ूंगा नहीं'
शराबबंदी पर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि कोई कितना भी सवाल उठा ले लेकिन वह अपने फैसले से पीछे हटने वाले नहीं हैं. विधानसभा में चर्चा के दौरान सीएम ने कहा कि जो भी गड़बड़ी करने वाले लोग हैं, किसी को भी नहीं छोड़ेंगे. हम अगर सत्ता में हैं, तो किसी को भी नहीं छोड़ेंगे.

सदन में सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- सरकार चला रहे हैं या सर्कस?
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला (Tejashwi Yadav Attacks Government) है. उन्होंने कहा कि बिहार की जो हालत है, ऐसा लगता है कि सरकार में कोई है ही नहीं. सरकार में शामिल कोई कुछ कहता है कोई कुछ और कहता है. गजब का विरोधाभास है.

Bihar MLC Election: बिहार में आचार संहिता लागू, यहां जानें चुनाव की पूरी डिटेल
बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 9 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 4 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं, 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने NMCH को दिए 8 वेंटिलेटर, कहा- 'शिशु मृत्यु दर में कमी हो इसके लिये सरकार प्रतिबद्ध'
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Bihar Health Minister Mangal Pandey) ने एनएमसीएच में आईसीयू वेंटिलेटर कक्ष का उद्घाटन किया. साथ ही विश्व के सर्वश्रेष्ठ 8 वेंटिलेटर नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु विभाग को दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'बिहार में शिशु मृत्यु दर में कमी हो इसके लिये सरकार प्रतिबद्ध है.'

सदन में JDU के विधायक ने अपनी ही सरकार की योजना पर उठाए सवाल, मंत्री ने दिया ये जवाब
विधान परिषद में अल्पसंख्यक रोजगार लोन में खामियों को लेकर गुलाम रसूल बलियावी ने अपनी ही सरकार को घेरा. इस पर मंत्री जमा खान ने जवाब दिया और कहा कि सरकार जल्द ही इस मसले पर गौर करेगी.

गया पुलिस की कार्रवाई पर बोले पप्पू यादव- 'आढ़तपुर की घटना शर्मनाक और क्रूर, बिना शर्त किया जाए रिहा'
गया जिले के आढ़तपुर गांव में ग्रामीणों पर किए गए पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ जाप कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव के नेतृत्व में बेलागंज प्रखंड कार्यालय का घेराव ( JAP Protest In Belaganj Block Office ) किया. पप्पू यादव ने कहा कि जब तक निर्दोष ग्रामीणों को बिना शर्त रिहा नहीं किया जाता और बालू माफियाओं की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

RSS पर टिप्पणी से BJP नाराज, बोले प्रमोद कुमार- प्रोपेगेंडा क्रिएट करना चाहते हैं तेजस्वी यादव
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर टिप्पणी से नाराज बीजेपी नेता और मंत्री प्रमोद कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला (Pramod Kumar Attacks Tejashwi Yadav) है. उन्होंने कहा कि वास्तव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) सदन में अपने प्रस्‍तुतिकरण पर भाषण नहीं दे रहे थे, वो प्रोपेगेंडा क्रिएट कर मीडिया में सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते थे.

पटना के गांधी मैदान में हजारों की संख्या में जुटे पासी समाज के लोग, कहा- ताड़ी से प्रतिबंध हटाओ
ताड़ी पर लगे प्रतिबंध से पासी समाज (Pasi Samaj Protest Against Nitish Government ) के लोग नीतीश सरकार से खासे नाराज हैं. इसी क्रम में हजारों की संख्या में पासी समाज के लोग पटना के गांधी मैदान में एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

JDU ने हरि भूषण ठाकुर के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 'ऐसे नेताओं को चुनाव लड़ने से वंचित किया जाए'
बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (BJP MLA Hari Bhushan Thakur) अब जेडीयू के निशाने पर भी आ गए हैं. जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी (JDU MLC Gulam Rasool Balyawi) ने कहा कि नेताओं को चुनाव लड़ने से वंचित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details