बिहार

bihar

TOP 10 @7PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Feb 6, 2022, 6:59 PM IST

मशहूर गायिका लता मंगेशकर का निधन (Legendary Singer Lata Mangeshkar Passes Away) हो गया. वह 92 साल की थीं. उनके निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है. मशहूर लोक गायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ना भूतो ना भविष्यति कभी भी इस अपूरणीय क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता है.

बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

Lata Mangeshkar Demise: लोक गायिका शारदा सिन्हा बोलीं- 'अपूरणीय क्षति को नहीं किया जा सकता पूरा'
मशहूर गायिका लता मंगेशकर का निधन (Legendary Singer Lata Mangeshkar Passes Away) हो गया. वह 92 साल की थीं. उनके निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है. मशहूर लोक गायिका पद्म भूषण शारदा सिन्हा ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि ना भूतो ना भविष्यति कभी भी इस अपूरणीय क्षति को पूरा नहीं किया जा सकता है.

लता मंगेशकर के निधन पर शोक में डूबा देश, दिग्गजों ने जताया दुख
मशहूर गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन (legendary singer lata mangeshkar passes away) हो गया. वह 92 साल की थीं. आज शाम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर पूरा देश शोक मना रहा है. उनके निधन पर फिल्म से लेकर राजनीतिज्ञों ने दुख प्रकट किया है.

Lata Mangeshkar Demise: बिहार के राजनेताओं ने दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, कहा-'संगीत के एक युग का हुआ अंत'
मशहूर गायिका लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में निधन (Lata Mangeshkar Passes Away) हो गया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. राजनीतिक जगत से जुड़े लोगों ने भी स्वर कोकिला को नमन (Bihar Political Leaders on Lata Mangeshkar Demise) किया है.

प्रदीप के गीत को देश की आत्मा का गीत बना गईं लताजी, बिहार-झारखंड के साहित्यकारों का था दीदी से जुड़ाव
भारत रत्न लता मंगेशकर का जुड़ाव बिहार झारखंड के साहित्यकारों से रहा है. बिहार के साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेणु के उपन्यास पर आधारित फिल्म तीसरी कसम में पार्श्व गायिका की भूमिका दीदी ने भी निभाई थी. इसके अलावा भी के साहित्यकारों में दीदी के प्रति अगाध श्रद्धा थी. बिहार के साहित्यकारों का दीदी से जुड़ाव पर पढ़िए पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान, 'मुझे समझौते की दी होती जिम्मेवारी तो सीट शेयरिंग में नहीं होती दिक्कत'
बिहार एमएलसी चुनाव (Bihar MLC Elections) में आरजेडी और कांग्रेस के बीच सियासी सरगर्मी काफी तेज है. एक तरफ दोनों दल अपने उम्मीदवारों को उतारने का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि अभी वक्त है, वक्त से सारा काम हो जाएगा. पढ़ें रिपोर्ट..

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि
स्वर कोकिला लता मंगेशकर Lata Mangeshkar Passed Away) का मुंबई में रविवार की सुबह निधन हो गया है. वे 92 साल की थीं. उनके निधन के बाद से देश में शोक की लहर है. लता मंगेशकर के निधन के बाद देश में दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. पटना में जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि (Pappu Yadav Pays Tribute To Lata Mangeshkar) अर्पित की है.

सिनेमा हॉल खोलने के निर्णय का हॉल मालिकों ने किया स्वागत, कोरोना गाइडलाइन के साथ शो का होगा संचालन
बिहार में कोरोना संक्रमण में कमी (Reduction in Corona Infection in Bihar)को देखते हुए 7 फरवरी से स्कूल कॉलेजों और सिनेमा हॉल खुल जाएंगे. सरकार ने फिर से चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करना शुरू किया है. इसके तहत सिनेमा हॉल, थिएटर, स्कूल कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों को सात फरवरी से खोलें जाएंगे.

स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि देते हुए छलक पड़े केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की आंखों से आंसू
लता मंगेशकर के निधन के बाद पटना भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने नम आंखों से स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि अर्पित की.

यादों में लता जी... पटनाइट्स ऐसे कर रहे याद, स्वर कोकिला की कमी कोई पूरा नहीं कर सकता
स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरा देश शोकाकुल (Nation mourns the death of Lata Mangeshkar) है. देशभर के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पटनावासी उन्हें कुछ इस तरह से याद कर रहे हैं

रोहतास में अपराधियों के खौफ से युवक ने छोड़ा गांव, रो-रोकर सुनाई दास्तान, ग्रामीण भी कर रहे पलायन
रोहतास में अपराधियों का खौफ (Fear of criminals in Rohtas) इस कदर है कि एक युवक ने डर के चलते गांव ही छोड़ दिया है. युवक जिलाधिकारी से लेकर एसपी से अपनी जान की रक्षा की गुहार लगा रहा है. कोई सुनवाई नहीं होने पर युवक ने एक वीडियो भी वायरल किया है, जिसके बाद केस तो दर्ज हुआ लेकिन गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details