बिहार

bihar

एक लोटा पानी कहने वाले तेज प्रताप ने सबसे पहले दी रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि

By

Published : Sep 13, 2021, 10:04 AM IST

Tej Pratap Yadav
Tej Pratap Yadav

राजद नेता तेज प्रताप यादव अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं. एक साल पहले का उनका एक बयान आज काफी चर्चा में है. उस समय उन्होंने रघुवंश प्रसाद सिंह के राजद छोड़ने की तुलना एक लोटा पानी से की थी. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह (Raghuvansh Prasad Singh) की पहली पुण्यतिथि है. पिछले साल कोरोना संक्रमण की वजह से लंबे इलाज के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन हो गया था. इस मौके पर आज पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी लेकिन इसमें राजद नेता तेज प्रताप यादव बाजी मार गये. कभी रघुवंश प्रसाद सिंह को एक लोटा पानी कहने वाले तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने उन्हें सबसे श्रद्धांजलि देते हुए एक फोटो पोस्ट कर दिया.

ये भी पढ़ें: आज रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि, मुजफ्फरपुर में श्रद्धांजलि देंगे तेजस्वी

पिछले वर्ष रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी पर तेज प्रताप यादव ने कहा था कि राष्ट्रीय जनता दल एक समंदर की तरह है. समंदर से अगर एक लोटा पानी चला जाए तो उससे क्या फर्क पड़ेगा. तेज प्रताप के इस बयान पर रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी नाराजगी जताई थी और अपना इस्तीफा वापस लेने से इंकार कर दिया था.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने इस्तीफा खुद अपने हाथों से लिखकर लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को भेजा था. इसके बाद उन्हें मनाने के लिए हर संभव कोशिश लालू प्रसाद यादव ने की थी. लेकिन वे नहीं माने. अपनी मौत तक अपने इस्तीफे पर टिके रहे.

ये भी पढ़ें: तेज प्रताप ने बदला ट्विटर हैंडिंल का कवर, कृष्ण के साथ रथ पर सवार अर्जुन वाली फोटो हटाई

बता दें कि आज राजद के प्रदेश कार्यालय में रघुवंश प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर में रघुवंश प्रसाद सिंह के परिजनों की तरफ से श्रद्धांजलि दी जाएगी. रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे सत्यप्रकाश सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को आमंत्रित किया है.

बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह के पुत्र सत्यप्रकाश सिंह पिछले साल अक्टूबर में जेडीयू में शामिल हुए थे. जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर जाएंगे. उनके साथ पार्टी के कई नेता भी होंगे.

ये भी पढ़ें: तेज प्रताप के साथ राजद का नया 'खेल', अब सद्भावना मैच के पोस्टर से किया आउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details