बिहार

bihar

ये चोर तो पूरा फिल्मी है... हर वारदात के बाद 'बदल' लेता था बीवी

By

Published : Sep 24, 2021, 8:41 PM IST

Story of Vicious thief
Story of Vicious thief ()

हर चोर की अपनी एक कहानी होती है, लेकिन आज हम आपको जिस चोर की कहानी बताने जा रहे हैं, उसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे. आप सोच भी नहीं सकते हैं कि ये ऐसा भी करता होगा. पढ़ें पूरी खबर...

पटना:हर वारदात को अंजाम देने से पहले वह फ्लाइट से पहुंचता था. एयरपोर्ट ( Airport ) से बाहर निकलते ही हुलिया बदल लेता था. फटे-पुराने कपड़े पहनकर शहर की रेकी करता था. फिर यह शातिर चोर वारदात को अंजाम देने के लिए रात में सड़कों पर ही सो जाता था. रात में वारदात को अंजाम देने के बाद वह फ्लाइट से ही वापस लौट जाता था. यही नहीं, हर वारदात को अंजाम देने के बाद वह अलग-अलग पत्नी के पास जा कर रहता था.

दरअसल, राजस्थान पुलिस ( Rajasthan Police ) ने मूल रूप से बिहार के रहने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि वह अक्सर बांग्लादेश से हवाई जहाज में बैठकर जयपुर आता था, फिर फटे-पुराने कपड़े पहनकर एक गरीब आदमी का हुलिया बनाकर शहर की रेकी करता था.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-लुंगी-बनियान में करता था रेकी... फिर चोरी करने फ्लाइट से आता था बिहार का ये शातिर चोर

पुलिस के अनुसार, यह शातिर चोर वारदात को अंजाम देने से पहले शहर की रेकी करता था. इस दौरान वह रात में सड़कों पर ही सो जाता था. जब वह चोरी में सफल हो जाता था तो वह विमान में सवार होकर फिर से बांग्लादेश लौट जाता था.

जयपुर पुलिस के अनुसार, इस चोर पर करोड़ों रुपये की चोरी का आरोप लगा है. आरोपी की पहचान मोहम्मद रज्जाक के रूप में हुई है, जो बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से बांग्लादेश में रह रहा था.

पुलिस के अनुसार, वह जयपुर के आलीशान स्थानों पर चोरी करने के लिए अक्सर हवाई जहाज में यात्रा करता था और फिर हवाई मार्ग से ही वापस लौट जाता था. पुलिस के अनुसार, उसने अपनी पहचान बदलकर तीन शादियां की और हर चोरी के बाद वह दूसरी पत्नी के साथ रहने चला जाता था. दिलचस्प बात यह कि उसकी किसी भी पत्नी को उसके चोर होने के बारे में पता तक नहीं था.

ये भी पढ़ें- अनोखे फैसले सुनाने वाले झंझारपुर जज के पावर सीज, कपड़ा धोने और बच्चों को दूध पिलाने के आदेश किए थे पारित

पुलिस के अनुसार, शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो उसकी पहचान हुई. सबसे पहले उसके एक साथी को गिरफ्तार किया गया और उसके बारे में जानकारी ली गई. यह पता चलने पर कि वह पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर से निकल गया है.

इसके बाद जयपुर पुलिस ने ने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क किया और उसे रेलवे पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया गया. पुलिस के अनुसार, आरोपी कानपुर से ट्रेन के जरिए कोलकाता जाकर वहां से बांग्लादेश भागने की योजना बनाई थी.

पुलिस के अनुसार, वह बांग्लादेश में अपनी दूसरी पत्नी और बच्चों के साथ दिनाजपुर में रह रहा था. उसके पास वहां का पासपोर्ट भी है. पुलिसिया पूछताछ में आरोपित मोहम्मद रज्जाक ने बताया कि जयपुर में चोरी करने के बाद बांग्लादेश भाग जाता था. जयपुर में वह अपने साथी सलीम के साथ 7 से ज्यादा वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी शहर की हर गली और नुक्कड़ को जानता था और उसने 'बनियान' और 'लुंगी' पहनकर शहर की पूरी रेकी की थी.

ये भी पढ़ें-बिहार के पंंचायत चुनाव में बंगाल की विदेशी शराब.. डिलेवरी से पहले 1 करोड़ की दारू जब्त

वहीं, जयपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी को कई उन जगहों के बाहर देखा गया, जहां चोरी हुई थी. साथ ही कई बार उसे फुटपाथ पर सोते हुए भी देखा गया. यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या उसके साथ अन्य लोग भी शामिल हैं, क्योंकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनमें से केवल दो व्यक्तियों के लिए इतनी जगहों पर चोरी करना मुश्किल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details