बिहार

bihar

24 घंटे में पटना के अंदर मिले 181 कोरोना संक्रमित, बिहार में एक्टिव केस की संख्या एक हजार के पार

By

Published : Jul 5, 2022, 5:05 PM IST

राजधानी पटना में कोरोना के नए मरीजों (New Corona Patients In Patna) की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पटना में 181 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 162 मरीजों की पुष्टि हुई थी. इस तरह प्रेदश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1169 तक पहुंच गई है. जिससे स्वास्थ्य विभाग में चिंता है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में मिले कोरोना के 181 नए मरीज
पटना में मिले कोरोना के 181 नए मरीज

पटना: राजधानीपटना में कोरोना (Patna Corona Update) के 181 नए संक्रमित मरीज (Many Newly Infected Patients Of Corona In Patna) मिले हैं. जिले में 181 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. करीब आठ हजार लोगों की जांच में 218 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें 11 फॉलोअप केस है. कुल 207 नए संक्रमितों में से 181 पटना के और 26 अन्य जिलों के निवासी हैं. इसके साथ ही जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 693 हो गई है. इनमें से 581 पटना के ताे 112 अन्य जिलों के निवासी हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, जल संसाधन मंत्री भी हुए आइसोलेट

बिहार में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार :बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) संक्रमितों की संख्या फिर से रफ्तार पकड़ने लगी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 162 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जिसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1169 तक पहुंच गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 162 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई थी. जिसमें सबसे अधिक पटना में 59 नए संक्रमितों की पहचान हुई थी. इसके अलावे भागलपुर में 32 नए मरीज मिले थे.

पटना में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना : रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को कोरोना से संक्रमित 86 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1169 हो गयी है जिसमें अधिकांश लोग होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घंटों में 86 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में राज्यभर में कुल 83413 सैंपलों की जांच की गयी. राज्य में रिकवरी रेट 98.38 प्रतिशत है. राज्य में रविवार को कोरोना के 218 नए मरीजों की पहचान की गई थी.

जिला प्रशासन सतर्क : बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने सभी कार्यालय प्रधानों को अपने अधीनस्थ कर्मियों और अधिकारियों जो कोविड का टीका अब तक नहीं लिये हैं, उन्हें चिह्नित करते हुए एहतियात खुराक दिलवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया है. इधर, मास्क का उपयोग करने के लिए भी निर्देश दिए जा रहे हैं.

देश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना के मामले :भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,086 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,35,31,650 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,242 हो गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 611 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.53 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पटना एयरपोर्ट पर सख्ती, यात्रियों की हो रही कोविड जांच

येपढ़ें:Bihar Corona Update: बिहार में तेजी से बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस की संख्या 125 पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details