बिहार

bihar

जातीय जनगणना पर बोले तेजस्वी यादव- 'हो रही देरी पर जवाब दें नीतीश कुमार'

By

Published : Feb 19, 2022, 5:21 PM IST

बिहार में जातीय जनगणना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने (Tejashwi Yadav statement on caste census in Bihar) एक बार फिर बिहार सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि 'यह तो मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि आखिर राज्य स्तर पर कास्ट सेंसस कराने में वे देर क्यों कर रहे हैं. अगर हमारी सरकार होती तो हमने इसे तुरंत करा दिया होता.'

जातीय जनगणना पर तेजस्वी यादव
जातीय जनगणना पर तेजस्वी यादव

पटना:जातीय जनगणना पर तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने जातीय जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर हम लोगों की मुलाकात हुई थी तो मैंने यह कहा था कि बिहार को जातीय जनगणना करना चाहिए. सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना होनी चाहिए, यह राष्ट्रहित में है.

ये भी पढ़ें-Caste Census In Bihar : तेजस्वी पर CM का पलटवार, बोले- 'इन्हीं लोगों को डिसाइड करना है, हम तो मन बनाकर बैठे हैं'

''बिहार में जातीय जनगणना का समर्थन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी किया था. फिर आखिर क्यों वह इसमें देर कर रहे हैं, यह तो वही बता सकते हैं. अगर हमारी सरकार होती तो हमने इसे तुरंत करा दिया होता. भले ही हमारी सरकार चली जाती. हम बिना किसी डर के इसे तुरंत कराते, क्योंकि इसमें बिहार के लोगों का भला है.''-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

मधुबनी जिले से आरजेडी के पूर्व विधायक गुलाब यादव ने अपनी पत्नी को स्थानीय निकाय के विधान परिषद चुनाव में उम्मीदवार बनाया है, जबकि आरजेडी ने वहां से पहले ही अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पार्टी के खिलाफ पूर्व विधायक के इस काम को लेकर आरजेडी ने उन्हें शो कॉज नोटिस जारी किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो कोई भी पार्टी का अनुशासन तोड़ेगा उसके खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी.

बता दें कि बिहार में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलने वाले हैं. हालांकि, उनकी इस यात्रा में पहले कोरोना की तीसरी लहर और उसके बाद विधानमंडल के बजट सत्र की वजह से देरी हुई है. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के बीच में भी जब समय मिलेगा तब वो बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकलेंगे. वहीं, विधान परिषद चुनाव को लेकर पूर्णिया और नवादा सीटों के उम्मीदवार के नाम की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि यह दोनों नाम भी जल्द ही सामने आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना के मुद्दे पर राजद और कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- 'NDA में सीएम की नहीं गल रही दाल'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details