बिहार

bihar

तेज प्रताप के सरकारी आवास पर RJD सुप्रीमो ने किया 'लालू पाठशाला' का शुभारंभ, देखें वीडियो

By

Published : Jun 11, 2022, 4:57 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 5:32 PM IST

लालू प्रसाद के बर्थडे पर लालू पाठशाला की शुरूआत (Lalu Pathshala Started on Lalu Prasad Birthday) हो चुकी है. खुद राजद सुप्रीमो तेज प्रताप के सरकारी आवास पहुंचकर लालू पाठशाला का विधिवत उद्घाटन किया. खास बात ये कि तेजस्वी यादव भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर...

लालू की पाठशाला का शुभारंभ
लालू की पाठशाला का शुभारंभ

पटना:राजधानी पटना में लालू प्रसाद यादव के 75 वें जन्म दिवस (Lalu Prasad 75th Birthday) के मौके पर उनके बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव ने 2 स्टैंड रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर 'लालू पाठशाला' का शुभारंभ किया है. इस लालू की पाठशाला का शुभारंभ करने शुद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-VIDEO: सोहर गाकर महिलाओं ने मनाया लालू का जन्मदिन, भोलेनाथ से की दीर्घायु होने की प्रार्थना

लालू पाठशाला का उद्घाटन: इस दौरान लालू की पाठशाला में मौजूद नन्हे-मुन्ने बच्चों को लालू प्रसाद यादव ने पाठ्य सामग्री देकर इन बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना भी की. उनके पहुंचते ही छोटे-छोटे बच्चों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. वहीं, लालू की पाठशाला में मौजूद बच्चे लालू प्रसाद यादव के हाथों से पाठ्य सामग्री को पाकर काफी उत्साहित नजर आए. इस दौरान तेज प्रताप यादव के आवास पर मौजूद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भविष्य में अच्छी शिक्षा को लेकर अपने भविष्य को बेहतर बनाने का संकल्प लिया. इसके साथ-साथ बच्चों ने लालू प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के जमकर नारे लगाए.

लालू पाठशाला का लालू यादव ने किया विधिवत उद्घाटन:गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेज प्रताप के अपनी पूर्व घोषित लालू पाठशाला (Lalu Pathshala) की शुरूआत राजद सुप्रीमो के बर्थडे पर करने की घोषणा की थी. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी तेज प्रताप ने गुरुवार को दी थी. उन्होंने ट्विटर पर सूचना दी, थी कि लालू प्रसाद के जन्मदिन पर वो लालू पाठशाला का शुभारंभ करने जा रहे हैं. उसी दिन वह पाठशाला का शिलान्यास भी करेंगे. बता दें कि लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन 11 जून को धूमधाम से मनाया जा रहा है. लालू यादव ने पार्टी कार्यालय में 75 किलो का लड्डू काटा और खुद अपने हाथों से कार्यकर्ताओं के बीच बांटा. इससे पहले 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर लालू ने पूरे परिवार के साथ केक काटा.

ये भी पढ़ें-लालू ने सबसे पहले परिवार संग मनाया जन्मदिन, राबड़ी देवी ने तेजस्वी को खिलाया केक

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jun 11, 2022, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details