ETV Bharat / city

लालू ने सबसे पहले परिवार संग मनाया जन्मदिन, राबड़ी देवी ने तेजस्वी को खिलाया केक

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 3:26 PM IST

लालू प्रसाद यादव का 75 वां जन्मदिन उनके परिवार वालों ने राबड़ी आवास (Lalu Prasad Birthday In Rabri Awas) में मनाया. सब काफी खुश नजर आ रहे थे. राबड़ी देवी ने तेजस्वी यादव को केक भी खिलाया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

lalu
lalu

पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज अपना 75 वां जन्मदिन मना रहे हैं. आरजेडी कार्यालय पहुंचकर लालू प्रसाद यादव ने राजद नेताओं और समर्थकों की मौजूदगी में अपना जन्म दिन मनाया. इस मौके पर केक काटकर कार्यकर्ताओं और राजद नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया. हालांकि लालू यादव ने सबसे पहले अपने परिवार के सदस्यों के साथ 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर केक काटकर जन्मदिन की खुशियां मनाई.

ये भी पढ़ें - लालू प्रसाद ने 75वें जन्मदिन पर काटा 75 किलो का लड्डू, देखें वीडियो



राबड़ी देवी ने तेजस्वी को खिलाया केक : 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर लालू प्रसाद यादव ने पत्नी राबड़ी देवी, बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, छोटे बेटे तेजस्वी यादव, बड़ी बेटी मीसा भारती की मौजूदगी में केक काटा और जन्मदिन मनाया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से परिवार के सदस्य खुशियां मना रहे हैं. राबड़ी देवी तेजस्वी यादव को केक खिलाती नजर आयी.


लालू यादव ने 75 किलो का लड्डू काटा : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 75वें जन्मदिन (Lalu Prasad 75th Birthday) पर पार्टी और उनके समर्थकों की तरफ से 75 किलो का लड्डू विशेष रूप से तैयार किया गया था. लालू ने पार्टी कार्यालय में 75 किलो का लड्डू काटा और खुद अपने हाथों से कार्यकर्ताओं के बीच बांटा. राजद सुप्रीमो को पांच साल बाद जन्मदिन के मौके पर अपने बीच पाकर कार्यकर्ता खासे उत्साहित दिखे. कार्यालय खचाखच समर्थकों से भरा था. लालू प्रसाद अपने दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के साथ पार्टी ऑफिस पहुंचे थे.

लालू ने कहा- 'पार्टी को मिलकर आगे बढ़ाना है': एक तरफ समर्थकों का भारी हुजूम और दूसरी तरफ लालू यादव का अपने समर्थकों के प्रति स्नेह देखते ही बन रहा था. लालू यादव ने अपने समर्थकों में जोश भरते हुए उनके लिए दो शब्द भी कहे. उन्होंने कहा कि यह सब समर्थकों की मेहनत का ही परिणाम है कि राष्ट्रीय जनता दल नेशनल लेवल पर है. लालू यादव के जन्मदिन पर राजद ऑफिस में एक के बाद एक कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर उन्होंने श्रवण कुमार सिंह के द्वारा लिखी गई किताब 'गरीबों का मसीहा' का भी विमोचन किया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.