बिहार

bihar

पुनपुन प्रखंड के कई पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी, दर्जनों गांव का संपर्क टूटा

By

Published : Aug 12, 2021, 9:50 PM IST

मसौढ़ी अनुमंडल (Masaudhee Sub-Division) के धनरूआ के बाद अब पुनपुन में बाढ़ का कहर जारी है. ऐसे में पुनपुन एवं दरधा नदी में उफान आने पर पुनपुन प्रखंड के तकरीबन 50 से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी घुस आया है. पढ़िए पूरी खबर-

पुनपुन प्रखंड के कई पंचायतों में घुसा बाढ का पानी
पुनपुन प्रखंड के कई पंचायतों में घुसा बाढ का पानी

पटना:पुनपुन नदी (Punpun River) और दरधा नदी (Dardha River) में उफान आने से पुनपुन प्रखंड (Punpun Block) के तकरीबन 50 से अधिक गांवों (Many Village) में पानी (Flood Water) घुस गया है. कई गांवों का संपर्क टूट चुका है. खबर मिलते ही मौके पर एसडीएम (SDM) अनिल कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी एवं पटना जिला परिषद अध्यक्ष अंजू कुमारी ने बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर तुरंत राहत पहुंचाने का दिशा-निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-उफान पर गंगा: पटना में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, घाटों की नहीं हो रही निगरानी

मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ के बाद अब पुनपुन में बाढ़ का कहर जारी है. ऐसे में पुनपुन एवं दरधा नदी में उफान आने पर पुनपुन प्रखंड के तकरीबन 50 से अधिक गांव में बाढ़ का पानी घुस आया है. जिसको लेकर लगभग 2 दर्जन से अधिक गांवों में संपर्क टूट चुका है. पुनपुन प्रखंड के लखना पूर्वी पंचायत, लखनपार पंचायत, मोहनपुर पंचायत, बरामा पंचायत के तकरीबन 50 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं.

सबसे ज्यादा प्रभावित सपहुआ, उड़ान टोला, फहीमचक और रामगंज गांव में देखने को मिला है. जहां पर संपर्क टूट चुका है. आवागमन पूर्णतः बाधित हो चुका है. एसडीएम ने तत्काल दो नाव चलाने के लिए निर्देश दे दिए हैं. वहीं दो और सरकारी नाव लाने को कहा गया है. 2 जगहों पर सामुदायिक किचन आज से शुरू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-पटना के खतरनाक घाटों पर तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी, CM नीतीश कुमार ने निरीक्षण कर दिया निर्देश


लखना पूर्वी, लखनपार, एवं मोहनपुर पंचायत समेत दर्जनों पंचायत के लगभग 50 से अधिक गांव प्रभावित हो चुके हैं. जिसमें लखना पूर्वी के 12 गांव, बरामा पंचायत के उड़ान टोला सपहुआ, रामगंज, चंडासी, सर्राफाबाद, एवं मोहनपुर पंचायत के तेतरी, अवगिला, नियमतचक, मुरादपुर, बलीपुर, बांग्लापर, निहालचक, एवं लखनपार पंचायत के फहीमचक, सबलपुर, घुड़दौड़ हरेचक समेत दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस आया है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. लोगों के लिए नावों की व्यवस्था की गई है. समुदायिक किचन चालू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Bagaha Flood: मशान नदी ने मचाई तबाही, बांध और पुलिया टूटने से कई गांवों में बाढ़ का खतरा

गौरतलब है कि बिहार के पटना में गंगा के जलस्तर (Ganga Water Level) में लगातार बढ़ोतरी के चलते अब लोग एक जगह से दूसरी जगह पलायन (Migration) कर रहे हैं. अपने बच्चों, जानवरों और सामान के साथ लोग शहरी इलाकों में सड़क के किनारे अपनी-अपनी जगह बनाने लगे हैं.

पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर दियारा क्षेत्र से आकर ये लोग अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को गंगा के जलस्तर का जायजा भी लिया था और इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिए थे

ये भी पढ़ें-भागलपुर में बाढ़ का कहर: यहां छाती भर पानी में घुसकर निकली शव यात्रा

ये भी पढ़ें-गंगा की चपेट में आया आशियाना, मवेशियों संग पलायन को मजबूर हुए लोग, 1500 बाढ़ पीड़ित फंसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details