बिहार

bihar

कांग्रेस एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा का दावा- 'एनडीए में चल रही खींचतान, बिहार में बहुत जल्द होगी राजनीतिक अस्थिरता'

By

Published : Apr 20, 2022, 1:56 PM IST

Congress MLC Prem Chandra Mishra

कांग्रेस विधान पार्षद प्रेम चंद्र मिश्रा (Congress MLC Prem Chandra Mishra) ने बिहार सरकार को लेकर बहुत बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि बिहार में शीघ्र ही राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति उत्पन्न होगी क्योंकि बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाने के जुगाड़ में लगी है. यह जदयू के लोगों को नागवार गुजर रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना: कांग्रेस एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा ने दावा किया है कि बिहार में बहुत जल्द राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति (Political instability in Bihar) उत्पन्न होगी क्योंकि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं (Prem Chandra Mishra claims tussle in NDA) है. उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद बिहार एनडीए में जदयू और बीजेपी के बीच खींचतान जारी है. यही कारण है कि तरह-तरह की खबरें सुनने को मिल रही हैं. कभी सुनने में आता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) उपराष्ट्रपति बनने वाले हैं तो कभी उनके बंगला बदलने की बात आती है.

ये भी पढ़ें:'तारकिशोर प्रसाद को बनना चाहिए मुख्यमंत्री', BJP के MLA ने जताई अपनी ख्वाहिश

कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी कहीं ना कहीं बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाने के जुगाड़ में लगी है. यह जदयू के लोगों को नागवार गुजर रहा है और खींचतान लगातार बढ़ रही है. प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि जिस तरह का माहौल यूपी विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने बिहार में बना रखा है, उससे स्पष्ट है कि अब वह नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप मे नहीं देखना चाहती है. यही कारण रहा है कि पिछले दिनों एनडीए नेताओं के बीच ही कई मामले को लेकर बयानबाजी तक हुई है.

प्रेम चंद्र मिश्रा, कांग्रेस विधान पार्षद

उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में बिहार की कानून-व्यवस्था भी बदतर होती जा रही है. आपराधिक घटनाएं भी बढ़ रही हैं. एनडीए के खींचतान के बीच यहां के अधिकारी भी उहापोह की स्थिति में हैं. और तो और, मंत्री पद बदले जाने की खबर से तो कई विभाग में ठीक से काम भी नहीं हो रहा है. कांग्रेस का मानना है कि एनडीए में कुछ ठीक नहीं है. बहुत जल्द बिहार एनडीए में टूट होगी.

ये भी पढ़ें: बोचहां उपचुनाव में हार के बाद बिहार एनडीए में उठने लगी समन्वय समिति की मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details