बिहार

bihar

पटना: धनरूआ में एक साल पहले बनी सड़क हुई जर्जर, लोगों ने प्रदर्शन कर की निर्माण की मांग

By

Published : Apr 16, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 5:38 PM IST

पटना के धनरूआ में सड़कें टूटी हुई (Roads are Broken in Dhanrua of Patna) हैं. एक साल पहले मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़कें जर्जर हो चुकी है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. लोगों को पैदल चलने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अगर बारिश हो जाती है तो रोड पर निकलना भी मुश्किल हो जाता है. इससे नाराज लोग आंदोलन कर सरकार से सड़के मरम्मत करने की मांग कर रहे हैं.

मसौढ़ी में सड़कें टूटी हुई हैं
मसौढ़ी में सड़कें टूटी हुई हैं

पटना:राजधानी पटना में सड़कों का हाल खस्ताहाल (Condition of Roads in Patna is Bad) है. एक तरफ सरकार सड़कों का जाल बिछा रही है. लेकिन मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना (Mukhyamantri Gram Sadak Yojana) के तहत गांव-गांव में बन रही सड़कों का हाल बदहाल है. धनरूआ प्रखंड के बारिबिगहा में हरला निमडा रोड बारिबिगहा मार्ग की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. महज 1 साल पहले बनी सड़क टूट कर बर्बाद हो गई है. कई जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. वहीं, सड़कों की हालात इस कदर जर्जर हो है कि सड़क पर अब सिर्फ गिट्टी ही दिखाई दे रहा है, कई जगह पर सड़क धंस चुकी है. ऐसे में उस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-पटना: जर्जर है 10 गांवों को जोड़ने वाली ये सड़क, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मसौढ़ी में सड़कों पर पैदल भी चलना मुश्किल:पटना के धनरूआ में सड़कें जर्जर हो चुकी हैं. जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. इसको लेकर ग्रामीण सड़क पर उतरकर आंदोलन करने पर उतारू हो रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो सड़क निर्माण कार्य से जुड़े संवेदक और इंजीनियरों ने पैसों का बंदरबांट कर लिया है. इस तरह की सड़कों के बनने में मटेरियल लगनी चाहिए थी, उस मटेरियल का प्रयोग नहीं हुआ है. सड़क बनने के बाद एक साल में ही सड़क उखड़कर पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में वाहन परिचालन में भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश में सड़कों पर चलना होता है मुश्किल:मिली जानकारी के अनुसार,अगर बारिश हो गई तो और भी बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धनरूआ प्रखंड के मोरियामा निमडा मुसहरी मार्ग में तकरीबन 102.899 लाख की राशि से 4 मार्च 2020 को यह सड़क बनाई गई थी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांव-गांव में बन रहे सड़कों का हाल बेहाल है. एक साल पहले की बनी हुई सड़कें टूट कर बिखर गई है.

सड़क मरम्मती के आदेश दिए जाएंगे: धनरूआ प्रखंड के बारिबिगह के पास हरला निमडा रोड से बारिबिगहा तक बनी हुई सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है. सड़कों पर कई जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, सड़क के दोनों किनारे धंसने लगे हैं. जिससे आवागमन में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस पूरे मामले में ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ पुष्कर सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण के बाद 5 साल तक संवेदक को मरम्मत का कार्य करना है. अविलंब संवेदक को सड़क मरम्मती के आदेश दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पश्चिम चंपारण: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

ये भी पढ़ें-लखीसरायः मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनी सड़कें खस्ताहाल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 16, 2022, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details