बिहार

bihar

शिक्षक की कमी की शिकायत लेकर जनता दरबार पहुंचा छात्र, CM ने अधिकारी को लगाया फोन कहा- 'तुरंत देखवाइये'

By

Published : May 9, 2022, 12:26 PM IST

Updated : May 9, 2022, 12:49 PM IST

Janta Darbar in Patna
Janta Darbar in Patna

सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार (Janta Darbar in Patna) में फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. एक छात्र अपने आईटीआई कॉलेज में शिक्षकों की कमी की शिकायत लेकर पहुंचा था. छात्र की शिकायत के बाद सीएम ने मौके से ही अधिकारी को फोन कर तुरंत समाधान का आदेश दिया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना:सीएम नीतीश कुमार सचिवालय के बगल में बनाए गए नए हॉल में जनता दरबार (Nitish Kumar Janata Darbar) में लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा अति पिछड़ा, बिहार विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी, कला संस्कृति, श्रम संसाधन और वित्त विभाग से संबंधित शिकायत सुन रहे हैं. इस दौरान समस्तीपुर का एक छात्र आईटीआई कॉलेज में शिक्षकों की कमी की शिकायत (Complaint of teacher shortage in Samastipur ITI) लेकर पहुंचा. छात्र की शिकायत सुनते ही सीएम ने श्रम संसाधान विकास विभाग के अधिकारी को फोन कर तुरंत समस्या का समाधान करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें: 'BPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा को भी RCP TAX के हवाले बेच दिया', तेजप्रताप का नीतीश सरकार पर हमला

ये भी पढ़ें: 'लालू-राबड़ी राज में भूमिहार-ब्राह्मण का जितना अपमान-उत्पीड़न हुआ, उसे भुलाया नहीं जा सकता'

सीटें 38 पर एक भी टीचर नहीं: छात्र ने अपनी शिकायत में कहा कि हमारे आईटीआई कॉलेज में एक भी टीचर नहीं है पढ़ाने के लिए. 38 सीटें हैं उसमें. छात्र के मुंह से ऐसी बातें सुनकर सीएम आश्चर्यचकित हो गये. उन्होंने कहा, 'अच्छा महाविद्यालय में पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं है?' इस पर छात्र ने कहा कि सर तीन लोग हैं, कॉलेज की देखरेख करने के लिए. इसके बाद सीएम ने वहां मौजूद अधिकारी को निर्देश दिया कि श्रम संसाधन को बुलाइये जरा. सीएम नीतीश कुमार ने तुरंत फोन लगवाया और कहा कि एक लड़का आया है. कहा रहा है कि आईटीआई महाविद्यालय में पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं है. आईटीआई में शिक्षक कैसे नहीं है? तुरंत देखवाइये.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :May 9, 2022, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details