बिहार

bihar

RJD की इफ्तार पार्टी पर बोले चिराग पासवान- 'बिहार में बहुत जल्द कुछ बड़ा होगा'

By

Published : Apr 24, 2022, 10:26 PM IST

राजद की इफ्तार पार्टी पर चिराग पासवान ने बड़ा बयान (Chirag Paswan Statement on RJD Iftar Party) दिया है. उन्होंने कहा कि 'बिहार में बहुत जल्द कुछ बड़ा होगा.'

लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान
लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान

पटना:राजद की इफ्तार पार्टी (RJD Iftar Party) से बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. राबड़ी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपने आवास से पैदल राबड़ी आवास पहुंचे थे. ऐसे में राजनीतिक गलियारे में काफी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. नीतीश कुमार के इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद से कयासों का दौर जारी है. ऐसे में लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (LJP Ramvilas President Chirag Paswan) ने बिहार के राजनीतिक सरगर्मी को लेकर के एक बड़ा बयान दिया है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: RJD की इफ्तार पार्टी में चिराग पासवान ने CM नीतीश का पैर छूकर लिया आशीर्वाद

''जिस तरह से राजद की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री पैदल पहुंचे थे. कहीं ना कहीं यह संकेत दे रहा है 2004 का. 2004 में इसी तरह सोनिया गांधी मेरे पिताजी रामविलास पासवान से पैदल आवास पहुंची थी. 1 दिन बाद देश के गृह मंत्री कार्यक्रम के लिए बिहार पहुंचने वाले थे उसके पहले मुख्यमंत्री राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी में शामिल होते हैं तो कहीं ना कहीं कुछ संकेत दे रहा है. अंदर ही अंदर खिचड़ी पक रही है, क्योंकि इसके पहले कई बार राबड़ी आवास पर कई बड़े कार्यक्रम हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं गए.''-चिराग पासवान, अध्यक्ष, लोजपा रामविलास

ये भी पढ़ें-चिराग पासवान ने RJD को दिया बड़ा संकेत- 'चुनाव तक किसी से कोई गठबंधन नहीं'

चिराग पासवान ने साफ तौर पर कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. विशेष राज्य की दर्जा की मांग हो या फिर जातीय जनगणना की मांग दोनों ही मुद्दों पर जदयू और बीजेपी की अलग-अलग राय रही है. अब सत्ता परिवर्तन होने वाला है. इसके पहले भी हम कई बार कह चुके हैं कि ये सरकार अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सकती है. बिहार में बहुत जल्द मध्यावधि चुनाव होंगे या फिर किसी और तरह से सरकार सत्ता परिवर्तन होगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details