बिहार

bihar

दिवाली-छठ से पहले बढ़ी बिहार में टिकटों की कालाबाजारी, ₹10 लाख के टिकट जब्त

By

Published : Oct 12, 2022, 10:02 AM IST

दिवाली और छठ से पहले ही बिहार में रेल टिकटों की अवैध खरीद-बिक्री शुरू (Illegal Business of Train Tickets in Bihar) हो गई है. राजधानी पटना सहित कई जिलों से अवैध रूप से ई-टिकट बनाने वाले गिरोहों का भांडाफोड़ किया गया है. इन गिरोहों के पास से करीब 10 लाख रुपये के ई-टिकट और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद में रेल टिकट का अवैध धंधा
औरंगाबाद में रेल टिकट का अवैध धंधा

पटनाः बिहार में त्योहारों का सीजन आते ही रेलवे टिकटों की अवैध खरीद-बिक्री का खेल भी शुरू हो गया है. दिवाली और छठ से पहले पटना में आरपीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. आरपीएफ ने एक दलाल को गिरफ्तार किया है. उसके पास से करीब 8 लाख रुपये के टिकट बरामद (Train tickets worth eight lakhs recovered in Patna ) किए गए हैं. ये सभी टिकट तत्काल और सामान्य श्रेणी में आरक्षण के हैं. आरपीएफ की टीम ने पटना में स्टेशन रोड स्थित पूजा ट्रैवल्स के संचालक मनोज कुमार को गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ेंः ई टिकटिंग के खेल में लाखों के वारे न्यारे, रेलवे पुलिस ने अवैध ई टिकट विक्रेता का किया भंडाफोड़

अलग-अलग आईडी से बनाता था ई-टिकटः पूजा ट्रैवल्स का संचालक अलग-अलग आईडी से ई-टिकट बनाकर यात्रियों को दोगुने दाम पर बेचता था. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि मनोज कुमार वैशाली के राजापाकर के गौसपुर का रहनेवाला है. उसके द्वारा बनाए गए 30 व्यक्तिगत आईडी से 420 ई-टिकट बरामद किए गए हैं. पकड़े गए टिकट में तत्काल व सामान्य आरक्षित श्रेणी के टिकट हैं. आरपीएफ की ओर से बरामद किए गए टिकट का कुल मूल्य सात लाख नवासी हजार नौ सौ पचास (789950 रुपए) बताया जा रहा है। इनमें से 419 टिकटों पर यात्रियों ने सफर कर लिया है, जबकि एक टिकट पर सफर बाकी था.

"पटना में स्टेशन रोड स्थित पूजा ट्रैवल्स के संचालक मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उसके द्वारा बनाए गए 30 व्यक्तिगत आईडी से 420 ई-टिकट बरामद किए गए हैं. उसके पास से करीब 8 लाख रुपये के टिकट बरामद किए गए हैं. मनोज कुमार वैशाली के राजापाकर के गौसपुर का रहनेवाला है"-मनीष कुमार, सब इंस्पेक्टर, आरपीएफ

औरंगाबाद से भी तीन धंधेबाज गिरफ्तारः औरंगाबाद में रेल टिकट की अवैध बिक्री करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ हुआ है. औरंगाबाद में अवैध रूप से ई-टिकट बिक्री करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से डेढ़ लाख रुपये के ई-टिकट और अन्य उपकरण भी बरामद किए गए हैं. रफीगंज रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पुलिस ने अवैध रूप से ई टिकट बिक्री करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

सभी आरोपियों को भेजा जेलःरफीगंज आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी वीके सिंह ने बताया कि आरपीएफ पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सीनियर कमांडेंट जेतिन बी राज के निर्देश पर एक टीम गठित कर छापामारी की गई. छापेमारी के दौरान आरबीआर उच्च विद्यालय के समीप ओम इंटरनेट प्रिंटिंग से कासमा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव निवासी दुकानदार रंजीत कुमार को, आरबीआर स्कूल के समीप अर्चना प्रेस इंटरनेट से कसमा थाना क्षेत्र के सरवाक गांव निवासी दुकानदार श्रीचंद प्रजापति को और रफीगंज शहर के छोटी इमादपुर से दीपक कुमार को अवैध रूप से ई टिकट बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सभी को जेल भेज दिया गया.

औरंगाबाद से डेढ़ लाख के अवैध ई-टिकट बरामदःआरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि तीनों के पास से लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए की अवैध ई टिकट बरामद किया गया है. साथ ही टिकट बनाने में प्रयोग किए जाने वाले तकनीकी उपकरण लैपटॉप, मॉनिटर ,सीपीयू ,कीबोर्ड, माउस सहित अन्य चीजों को जब्त किया गया है. उसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी. तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया. इस मौके पर उपनिरीक्षक इंदल कुमार, सहायक उपनिरीक्षक बीके पांडे, आरके राय, रवि कुमार एवं आरपीएफ जवान उपस्थित रहे.

"पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सीनियर कमांडेंट जेतिन बी राज के निर्देश पर एक टीम गठित कर छापामारी की गई. छापेमारी के दौरान तीन अलग-अलग जगहों से अवैध रूप से रेल टिकट बनाने वाले तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 1 लाख 50 हजार रुपए की अवैध ई टिकट और टिकट बनाने वाले उपकरण बराद किए गए हैं. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है"- वीके सिंह, रफीगंज आरपीएफ निरीक्षक

ये भी पढ़ेंः नवादा: अवैध ई टिकट मामले में RPF का छापा, 2 लोगों को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details