बिहार

bihar

आज भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक, बनेगी भविष्य की रणनीति

By

Published : Nov 24, 2021, 7:47 AM IST

आज प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक होगी. इसमें पार्टी के सभी 45 जिलों से नेता शामिल होंगे. पार्टी कार्यालय में भीड़-भाड़ से बचने के लिए नेताओं को जिलों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ने को कहा गया है.

BJP
BJP

पटना:भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) की बिहार प्रदेश कार्यसमिति की (working committee meeting) आज बैठक होगी. इसमें पार्टी के भावी कार्यक्रमों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है. प्रदेश में पार्टी की राजनीतिक रणनीति बनाये जाने की भी संभावना है. बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Liquor Ban in Bihar : बीजेपी विधायक का सवाल- कृषि कानून वापस हो सकता है तो फिर शराबबंदी कानून वापस क्यों नहीं हो सकता

इस बैठक को लेकर पार्टी दफ्तर में भीड़-भाड़ नहीं होगी. जिलों से नेताओं को वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़ने को कहा गया है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भावी कार्यक्रमों पर विचार किया जाएगा. कई अहम फैसले भी लिये जायेंगे. कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के कामकाज की समीक्षा भी की जायेगी.

प्रदेश भाजपा की एक दिवसीय कार्यकारिणी की यह बैठक आज 10:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में होगी. इसकी अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल (Dr. Sanjay Jaiswal) करेंगे. प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai), बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tar Kishore Prasad), भाजपा प्रदेश क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया सहित पार्टी के शामिल होंगे.

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में तमाम सदस्यों को आमंत्रित किया गया है. पार्टी दफ्तर में भीड़-भाड़ लगाने के बजाय जिला स्तर के कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से नेता जुड़ेंगे. इसमें 45 जिलों के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है.

भाजपा प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा है कि प्रदेश कार्यसमिति की रूटीन बैठक है. बैठक में तमाम सदस्यों को आमंत्रित किया जाता है. भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाती है. जो कार्यक्रम संपन्न हुए, उनकी समीक्षा भी की जाती है. बैठक के बाद राजनीतिक प्रस्ताव पर भी मुहर लगेंगे.

ये भी पढ़ें: शराबबंदी के मुद्दे पर विपक्ष को मिला BJP का साथ, एक सुर में कानून वापस लेने की उठी मांग

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details