बिहार

bihar

'सुधाकर सिंह को मिली टैक्स वसूलने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाने की सजा'- BJP

By

Published : Oct 3, 2022, 2:14 PM IST

पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफा (Agriculture Minister Sudhakar Singh Resigns) देने के बाद से बिहार में सियासत तेज हो गई है. भाजपा प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह ने सुधाकर सिंह का समर्थन करते हुए जदयू पर हमला बोला है. पढ़ें पूरी खबर...

BJP
BJP

पटना: बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंहने रविवार को इस्तीफा (Agriculture Minister Sudhakar Singh Resigns) दे दिया. इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह (BJP Spokesperson Ramsagar Singh) ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होने कहा कि नीतीश ने सुधाकर सिंह की बलि लेकर बिहार के मंत्रियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि नीतीश कुमार टैक्स वसूल कर जेडीयू को अमीर बनानेवाले भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले मंत्री की आवाज बंद कर देंगे

यह भी पढ़ें:कृषि मंत्री के बयान पर बाेले मुख्यमंत्री- 'अब तो इस मामले में डिप्टी सीएम ही जवाब देंगे उनसे पूछ लीजिए'

कृषि मंत्री भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ चाहते थे कार्रवाई:सुधाकर सिंह शपथ ग्रहण के बाद से ही अधिकारियों को लेकर हमलावर थे. सुधाकर सिंह किसी विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के आरोप भी लगा रहे थे. कृषि मंत्री ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर नीतीश कुमार को रिपोर्ट भी सौंपी थी. भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तो नहीं हुई लेकिन सुधाकर सिंह को मंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी.

कृषि मंत्री के इस्तीफे के बाद बीजेपी हमलावर:आपको बता दें कि पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह विभाग में सुधारात्मक कार्य करना चाहते थे. खाद घोटाला और बीज घोटाला को लेकर सुधाकर सिंह गंभीर थे और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कारवाई करना चाहते थे. सुधाकर सिंह ने कृषि विभाग में भ्रष्ट अधिकारियों के सिंडिकेट की ओर इशारा किया था. सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद भाजपा नेता नीतीश कुमार को लेकर हमलावर हैं तो सुधाकर सिंह के पक्ष में बयान दे रहे हैं. वही पार्टी नेता सुधाकर सिंह के बचाव में उतर आए हैं.

"नीतीश टैक्स वसूल कर जेडीयू और जेडीयू नेताओ को अमीर बनाने वाले भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाने वाले मंत्री का आवाज बलि लेकर बंद कर दिया जाएगा. महागठबंधन में महासंग्राम का आगाज हो चुका हे,देखिए आगे क्या आगे होता हे.जनता ज़बाब जरुर देगी "-डॉ रामसागर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने भी बोला था हमला:कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने इस्तीफे के बाद बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Former Deputy CM Tarkishore Prasad) ने भी हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि पहले से ऐसा लग रहा था कि सुधाकर सिंह इस्तीफा देंगे. जिस तरह का वह बयान अपने ही सरकार के खिलाफ दे रहे थे. यह पहले से ही स्पष्ट हो गया था.

"जिस तरह से सुधाकर सिंह अपने ही सरकार के खिलाफ बयान दे रहे थे, उससे हमलोगों को पहले से ही लग रहा था कि वे इस्तीफा दे देंगे. अभी दो महीना भी नहीं बीता और दो मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. इस्तीफे का यह दौर पूरे मंत्रिमंडल से होकर गुजरेगा"-तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार सरकार

यह भी पढ़ें:सुधाकर सिंह के समर्थन में आई BJP, कहा- 'यूरिया की कालाबाजारी का सवाल उठाने की मिली सजा'



ABOUT THE AUTHOR

...view details