बिहार

bihar

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

By

Published : Dec 3, 2021, 7:44 AM IST

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 137वीं जयंती (Birth Anniversary of Rajendra Prasad) पर देश उनको नमन कर रहा है.

BIHAR NEWS TODAY
BIHAR NEWS TODAY

शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session) का आज अंतिम दिन है. विधानसभा में गैर सरकारी संकल्प पर्व की चर्चा होगी. विपक्ष की ओर से भी सरकार को कई मुद्दे पर घेरने की तैयारी है. वहीं विधान परिषद में कैग की रिपोर्ट पर हंगामे के आसार दिख रहे हैं.

जीवेश मिश्रा सदन में रखेंगे अपना पक्ष

गुरुवार को विधानसभा परिसर में मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी रोकने (Jivesh Mishra Car Stopped) का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. पटना के डीएम और एसएसपी ने बीती देर रात उनके आवास जाकर मुलाकात भी की. कहा जा रहा है कि आज जीवेश मिश्रा सदन में अपना पक्ष रखेंगे. वैसे गुरुवार को भी विधानसभा में इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था.

छात्र और शिक्षक होंगे सम्मानित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राजधानी पटना के ज्ञान भवन में मेधा दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह में कई छात्र और शिक्षक सम्मानित किए जाएंगे.

प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 137वीं जयंती

प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की 137वीं जयंती (137th Birth Anniversary of Rajendra Prasad) पर देश उनको नमन कर रहा है. उनके जन्म स्थान जीरादेई में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

नियुक्ति की मांग को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का धरना जारी

टीईटी उत्तीर्ण छात्र नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर आज पांचवे दिन भी (Primary Teacher Protest in Patna) बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में धरनास्थल पर डटे हुए हैं. शिक्षक अभ्यर्थी लगातार सरकार से नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं.

महाबोधि मंदिर के दर्शन करेंगे मंगोलिया के 23 सदस्यों का शिष्टमंडल

गया में मंगोलिया के 23 सदस्यों का शिष्टमंडल (23 Member Delegation of Mongolia) के लोग बोधगया पहुंचे हैं. आज शिष्टमंडल में शामिल लोग विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद बोधगया स्थित मंगोलिया मोनेस्ट्री सहित अन्य बौद्ध स्थलों का भ्रमण करेंगे. इसके बाद देर शाम सभी लोग विशेष विमान से वापस दिल्ली लौट जाएंगे.

'इन्फिनिटी मंच' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) पर 'थॉट लीडरशिप फोरम' इन्फिनिटी मंच (InFinity Forum) का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) द्वारा भारत सरकार के तत्वावधान में गिफ्ट सिटी और ब्लूमबर्ग के सहयोग से तीन और चार दिसंबर को किया जा रहा है. मंच के पहले संस्करण में इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और ब्रिटेन भागीदार देश हैं.

आज है अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस

दिव्यांगों के उत्थान, उनके लिए आत्मनिर्भर बनने के मौके पैदा करने तथा समाज में उनसे जुड़े मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल तीन दिसंबर को दुनिया भर में 'विश्व दिव्यांग दिवस' मनाया जाता है. इस अवसर पर पूरी दुनिया में दिव्यांगता से जुड़े मुद्दों को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details