बिहार

bihar

9वें चरण का बिहार पंचायत चुनाव जारी, 42000 सुरक्षाबल हैं तैनात

By

Published : Nov 29, 2021, 2:04 PM IST

बिहार के 35 जिलों के 53 प्रखंड में 9वें चरण का आज मतदान हो रहा है. पंचायत चुनाव के नौवां चरण में 97878 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए 42000 सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. पढ़ें पूरी खबर.

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार

पटना: बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election ) के 9वें चरण का मतदान आज हो रहा है. बिहार के 35 जिलों के 53 प्रखंड में मतदान (53 Blocks of 35 Districts) सुबह 7 बजे से जारी है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए 42000 सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इनमें पुलिस पदाधिकारी, विशेष सशस्त्र पुलिस, सैप, बिहार सैन्य पुलिस, जिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवान शामिल हैं.

इन्हें भी पढ़ें- Bihar Panchayat Result: 22 साल की उम्र में मुखिया बनीं अंजनी, राम धनाव पंचायत से दर्ज की जीत

बिहार के 875 पंचायत में चुनाव हो रहा हा. इसके लिए 7754 भवनों में 12378 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 554 नक्सल प्रभावित मतदान भवन नक्सल प्रभावित है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार पंचायत चुनाव पर बोले (ADG Jitendra Singh Gangwar) पहले के 8 चरणों शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा चुका है. ठीक उसी प्रकार से यह चरण भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा रहा है.

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार पंचायत चुनाव पर बोले

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने आगे बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इसके साथ भारी संख्या में मतदान प्रभावित करने वाले संभावितों से बांड भी भरवाया गया है. इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति चुनाव में गड़बड़ी करता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ज्ञात हो कि नौवें चरण में 26831 पदों पर 97878 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे हैं. इन विभिन्न पदों में 11883 ग्राम पंचायत सदस्य पद. 871 मुखिया का पद, जबकि, 1196 पंचायत समिति सदस्य की सीट हैं. वहीं 871 ग्राम कचहरी सरपंच पद और पंच पद पर 11883 सीट निर्धारित हैं.

ये भी पढ़ें:अब वन प्रमंडल करेगा चिल्ड्रन पार्क की देखरेख, नगर निगम के हवाले जानकी उद्यान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details