बिहार

bihar

10वीं और 12वीं के स्टेट टॉपर सम्मानित, लैपटॉप और चेक मिला

By

Published : Dec 4, 2021, 11:13 AM IST

पटना में मेधा दिवस समारोह में स्टेट टॉपरों को सम्मानित (State Toppers Honored on Medha Divas) किया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से समारोह का आयोजन किया गया.

medha divas
medha divas

पटनाःराजधानी पटना स्थित ज्ञान भवन में मेधा दिवस समारोह ( Medha Day Celebration in Gyan Bhawan) का आयोजन किया गया. समारोह में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 10वीं और 12वीं के स्टेट टॉपर सम्मानित (10th and 12th State toppers honored) किये गये. बिहार बोर्ड ने एक साथ 2020 और 2021 के टॉपरों को सम्मानित किया. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर के हाथों छात्रों को सम्मान मिला.

इन्हें भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर मोतियाबिंद कांड : डॉक्टरों पर FIR से भड़का IMA, कहा- 'इससे पड़ेगा अंधापन निवारण कार्यक्रम पर असर'

ज्ञात हो कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती (Dr Rajendra Prasad birth Anniversary) को मेधा दिवस के रूप में मनाया गया. समारोह से पूर्व उपस्थित अतिथियों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई. बिहार बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन रहने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. वहीं इंटरमीडिएट के तीनों संकायों से पांच-पांच टॉपरों को सम्मानित किया गया.

ज्ञान भवन में मेधा दिवस समारोह

10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को एक लाख. दूसरे स्थान पर रहने वालों को 75 हजार और तीसरे स्थान पर रहने वालों को 50 हजार रुपये का चेक दिया गया. साथ में सभी को एक लैपटॉप, किंडल ई-बुक रीडर, प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया. वहीं 12वीं में चौथे और पांचवे स्थान प्राप्त करने वालों को 15 हजार का चेक और प्रमाण पत्र, मेडल और लैपटॉप दिया गया. वहीं मैट्रिक परीक्षा में चौथे से दसवीं तक रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार का चेक, प्रमाण पत्र, मेडल और लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया.

इसके अलावा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में राज्य के 10 जिलों के जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी शामिल हैं. इनमें अररिया, बांका, पूर्वी चंपारण, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण जिले के पदाधिकारी शामिल हैं.
इन्हें भी पढ़े-40 सालों से महादलित परिवारों के बीच सरकारी योजनाओं ने नहीं रखा अपना कदम, अंधेरे में बासगीत पर्चा
वहीं मेधा दिवस के ज्ञान भवन में द्वितीय तल पर डॉ राजेंद्र प्रसाद की जीवनी को लेकर एक एक्सपो लगाया गया था. एक्सपो में डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन की झलकियों को चित्र, आलेख आदि रूप में दिखाया गया था. एक्सपो बिहार विद्यापीठ डॉ राजेंद्र प्रसाद शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा लगाई गई थी.

मेधा दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के हाथों शिवहर जिले की छात्रा शिवानी कुमारी को भी सम्मान मिला है. शिक्षा मंत्री से सम्मानित होने शिवानी वाली पुरनहीया प्रखंड की ही नहीं बल्कि जिले की पहली छात्रा है. प्रखंड के बेदौल बाज ब्राह्मण टोले निवासी शिवानी सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्रा रही है. शिवानी के पिता डॉ शेष कुमार मिश्र पेशे से आयूष चिकित्सक और माता गृहणी हैं. छात्रा के सम्मानित होने पर प्रखंड के छात्र-छात्राओं मे हर्ष व्याप्त है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details