बिहार

bihar

नालंदा में नये साल पर शराब पीकर हंगामा करना पड़ा भारी, नशे में धुत 5 लोग गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2022, 6:24 PM IST

नालंदा में नये साल के जश्न (New Year Celebration) के मौके पर शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा (High Voltage Drama of Drunker in Nalanda) करना भारी पड़ गया है. 5 लोगों को उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है.

शराब पीकर हंगामा करना पड़ा भारी
शराब पीकर हंगामा करना पड़ा भारी

नालंदा:बिहार में शराबबंदीहै (Liquor is Ban in Bihar). इसके बावजूद बिहार में शराब कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. ना शराब पीने वालों की कमी है और ना शराब बेचने वालों की कमी है. ताजा घटना में नालंदा में नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे 5 शराबी गिरफ्तार (Five Drunkards Arrested in Nalanda) किए गए हैं. उत्पाद विभाग की टीम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है.

ये भी पढ़ें-बिहार में बढ़ रहे कोरोना के मामले, डॉक्टरों ने कहा- कोविड गाइडलाइन का करें पालन

मिली जानकारी के अनुसार नव वर्ष के मौके पर शराब के नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 5 शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. उक्त बातों की जानकारी देते हुए एक्साइज इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि नूरसराय, वेना, चंडी और हरनौत से 5 व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें-नए साल में JDU के सभी विधायकों से मिले ललन सिंह, संगठन की मजबूती के लिए दिया टास्क

'गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है. हरनौत से सूरज कुमार नूरसराय के भेड़िया से मुकेश कुमार वेना के कचरा से चिंटू कुमार, चंडी थाना इलाके के उत्तरा से गौतम कुमार और मनीष को गिरफ्तार किया गया है.'- विजय कुमार सिंह, एक्साइज इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें-उपमुख्यमंत्री से अमीर हैं भाजपा कोटे के ज्यादातर मंत्री, जानें किसकी कितनी है संपत्ति

ये भी पढ़ें-उद्योग मंत्री ने 'मेक इन बिहार' का नारा किया बुलंद, कहा- 'बिहार में लग रहा है उद्योगों का जाल'

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details