ETV Bharat / city

नए साल में  JDU के सभी विधायकों से मिले ललन सिंह, संगठन की मजबूती के लिए दिया टास्क

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 1:59 PM IST

ललन सिंह ने विधायकों को टास्क दिया
ललन सिंह ने विधायकों को टास्क दिया

जेडीयू दफ्तर में ललन सिंह (Lalan Singh in JDU office) ने जेडीयू के 45 विधायकों के साथ एक-एक कर मुलाकात की. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन की मजबूती के लिए विधायकों को टास्क भी दिए. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना: जेडीयू कार्यालय में नए साल में हलचल बढ़ी हुई है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने साल के दूसरे दिन सभी विधायकों को पार्टी कार्यालय बुलाया और एक-एक कर सभी से मुलाकात की. संगठन की मजबूती के लिए ललन सिंह ने विधायकों को टास्क दिया (Lalan Singh met all JDU MLA in Patna). सभी विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव में 10 सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ने का टास्क दिया है. पार्टी की ओर से इस पर समीक्षा भी की जाएगी. विधायकों ने मुलाकात के बाद कहा कि संगठन की मजबूती के लिए ही बातचीत हुई है.

ये भी पढ़ें- JDU की नसीहत- 'झारखंड के शिक्षा मंत्री से सीख लें तेजस्वी, पढ़ने की नहीं होती कोई उम्र'

जेडीयू में कुल 45 विधायक हैं और सभी को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पटना पार्टी कार्यालय में विशेष रूप से बुलाया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने नए साल में विधायक से मुलाकात की और उनसे जाना है कि क्या कुछ पार्टी संगठन के लिए उनकी रणनीति है और विधायकों को आगे क्या कुछ करना है. इसके लिए दिशा निर्देश भी दिए.

ललन सिंह ने विधायकों को टास्क दिया

''संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा हुई है. हम लोग लगातार इस पर काम कर रहे हैं. चुनौती तो लगातार दी जा रही है. विधानसभा उपचुनाव में भी जिस प्रकार से चुनौती दी गई, हम लोगों ने चुनौती का मुकाबला किया और दोनों सीट पर जीत भी हासिल की.''- मीना कामत, जेडीयू विधायक, बाबूबरही

ये भी पढ़ें- JDU की नसीहत पर RJD का पलटवार, कहा- 'तेजस्वी से ट्यूशन लें बिहार में थर्ड डिविजन वाली पार्टी के नेता'

विधायक गुंजेशर शाह ने भी कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संगठन की मजबूती के लिए बातचीत के लिए बुलाया था. यह साल कितना चुनौतियों भरा रहेगा इस पर बातचीत हुई. हम लोग तो हमेशा चुनौतियों का ही सामना करते रहे हैं. वहीं, पिपरा के विधायक रामविलास कामत का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधायकों को टास्क भी दिया है, अपने क्षेत्र में गांव से लेकर टोले तक सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने के लिये कहा गया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद से ललन सिंह लगातार संगठन को अपने तरीके से तैयार कर रहे हैं. आरसीपी सिंह के बनाए सभी प्रकोष्ठ को ललन सिंह ने भंग कर दिया है और इस महीने नए ढंग से प्रकोष्ठ का भी गठन होना है. पिछले दिनों जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों को भी टास्क किया गया था और अब विधायकों को भी टास्क दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.