बिहार

bihar

नालंदा में बोरसी का धुआं बना जानलेवा, दम घुटने से मासूम की मौत, 5 लोग बेहोश

By

Published : Jan 25, 2022, 3:51 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 3:56 PM IST

नालंदा में एक परिवार के लिए कमरे में रात को बोरसी जलाकर सोना जानलेवा साबित हुआ. कमरे में धुआं भर जाने के चलते दम घुटने से एक मासूम की मौत हो गयी. जबकि परिवार के 5 अन्य सदस्य बेहोश (five unconscious in Nalanda due to suffocation) हो गये. उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

suffocation in Nalanda
suffocation in Nalanda

नालंदा: नालंदा के अस्थावां थाना (Asthawan police station of Nalanda) क्षेत्र अंतर्गत अंदि गांव में धुएं के कारण दम घुटने से मासूम की मौत (Child dies due to suffocation in Nalanda) हो गई है जबकि परिवार के 5 सदस्य बेहोश हो गये. उनकी हालत गंभीर बताया जा रही है. सभी को बेहोशी की हालत में बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि गत रात अधिक ठंड के चलते कमरे में बोरसी जलाकर 6 लोग सोए हुए थे. ठंड की वजह से कमरे का दरवाजा और खिड़की भी पूरी तरह से बंद था. जब सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खुला लोगों को संदेह हुआ. इसके बाद जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो देखा गया कि सभी 6 लोग बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं. आनन-फानन में सभी लोगों को इलाज के लिए अस्थावां रेफरल अस्पताल ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: RRB NTPC RESULT: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज फिर रोक दी है रेल की रफ्तार, बिहार शरीफ में रेलवे ट्रैक किया जाम

वहां चिकित्सक ने अरुण राम के 9 वर्षीय पुत्र अंकित को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाकी 5 लोगों को बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में सभी का इलाज जारी है. घायलों में 24 वर्षीय मधु देवी, 10 वर्षीय सोनाली कुमारी, 11 वर्षीय नेहा कुमारी, 13 वर्षीय जितेंद्र कुमार, 40 वर्षीय लालन देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: नालंदा में गणतंत्र दिवस के मौके पर घुड़दौड़ प्रतियोगिता, बिहार के कोने-कोने से पहुंचे घुड़सवार

इसकी जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. सभी की हालत ठीक है. उन्होंने लोगों से ठंड के मौसम में कमरे में अंगीठी जलाने के बाद बंद कमरा बंद नहीं करने का अपील की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Jan 25, 2022, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details