बिहार

bihar

दरभंगा में दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक से 50 लाख की लूट

By

Published : Apr 7, 2022, 5:53 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 7:11 PM IST

बिहार के दरभंगा में दिनदहाड़े 50 लाख रुपए की लूट की वारदात (Robbery in Darbhanga) हुई है. दरभंगा के सुपौल बाजार में लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

दरभंगा में बैंक में लूट
दरभंगा में बैंक में लूट

दरभंगा: बिहार में हर दिन हत्या, लूट और डकैती की वारदातें हो रही हैं. पुलिस इस पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. इसी क्रम में गुरुवार को जिले के बिरौल में सुपौल बाजार की पीएनबी शाखा में 50 लाख की लूट (50 lakh looted in Darbhanga) की वारदात हुई. पांच की संख्या में हथियार से लैस होकर पहुंचे अपराधियों ने पहले बैंक में घुसकर कर्मियों और ग्राहकों में दहशत फैलाने के मकसद से कई राउंड हवाई फायरिंग की.

ये भी पढ़ें-नालंदा में दिनदहाड़े ग्रामीण बैंक से 8 लाख की लूट, बैंककर्मियों को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम

लुटेरों ने बैंक में की लूटपाट:बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों की कनपट्टी पर बंदूक सटाकर उनके साथ मारपीट और लूटपाट (Robbery from Punjab National Bank in Darbhanga) की. इसके बाद आराम से चलते बने. शाखा में गोलियों के कई खोखे बिखरे हुए पाए गए. बाद में सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

''आधा घंटा पहले मैं फील्ड से कैश कलेक्शन कर लौटा था. इतने में पांच की संख्या में लुटेरे बैंक में घुस गए. उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों और ग्राहकों के साथ मारपीट की. दहशत फैलाने के मकसद से हवाई फायरिंग की. इसके बाद काउंटर पर पहुंचे और वहां से लूटपाट की. लुटेरों ने लौटते समय मेरे पास जो पैसे थे वो भी छीन लिये.''-अजीत कुमार, बैंक कर्मी

बदमाशों की धरपकड़ में जुटी पुलिस:घटना की सूचना मिलने के बाद बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की. पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस लूटी गई राशि के बारे में पता चला रही है. बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने मीडिया को अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated :Apr 7, 2022, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details