बिहार

bihar

दरभंगा SSP ने लापरवाही पर की कड़ी कार्रवाई, 2 SHO को 10 वर्ष तक थाना प्रभारी पद से किया वंचित

By

Published : Dec 14, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 5:44 PM IST

दरभंगा एसएसपी बाबूराम (Darbhanga SSP Babu Ram) ने मद्य निषेध को लागू करने में लापरवाही बरतने के आरोप में दो थानाध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई की है. घनश्याम पुर थाना के चौकीदार विजय कुमार पासवान प भी कड़ी कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच शुरू की गई है.

दरभंगा SSP ने की कड़ी कार्रवाई
दरभंगा SSP ने की कड़ी कार्रवाई

दरभंगा:बिहार में पूर्ण शराबबंदी(Complete Liquor Ban in Bihar) है लेकिन सूबे में शराब का कारोबार धड़ल्ले (Liquor Business continues in Bihar) से जारी है. पुलिस शराबबंदी को सफल बनाने में जुटी है.दरभंगाजिले में शराब बंदी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लापरवाही बरतने के आरोप में दरभंगा SSP ने दो थानाध्यक्ष पर बड़ी कार्रवाई की है. दोनों थानाध्यक्षों को 10 वर्ष तक थाना प्रभारी पद से वंचित कर दिया है.

ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश की घोषणा: मुजफ्फरपुर अंखफोड़वा कांड के पीड़ितों को मुआवजा देगी सरकार

दरअसल, दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने जिले में शराब बंदी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लापरवाही बरतने के आरोप में तिलकेश्वर व मोरो ओपी प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कारवाई की है. तिलकेश्वर ओपी तथा मोरो थाना थानाध्यक्ष को 10 वर्ष तक थाना प्रभारी पद के लिए वंचित कर दिया गया है.

तिलकेश्वर ओपी के सब इंस्पेक्टर अखिलेश राय को मद्य निषेध को क्रियान्वित करने में लापरवाही बरतने तथा पंचायत चुनाव के दौरान चिगड़ी में विधि व्यवस्था की समस्या के दौरान संदिग्ध आचरण का परिचय देने के आरोप में निलंबित कर विभागीय कारवाई शुरु की गई है. इन्हें 10 वर्ष तक थाना प्रभारी पद के लिए वंचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-अब तो हद हो गई, बिहार के इस अस्पताल में सफाईकर्मी कर रहा ऑपरेशन!

वहीं, मोरो थानाध्यक्ष शम्भूनाथ प्रसाद को मद्य निषेध के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है. इनके विरुद्ध विभागीय करवाई शुरू की जा रही है. इन्हें 10 वर्ष तक थाना प्रभारी पद के लिए वंचित कर दिया गया है.

वहीं, घनश्यामपुर थाना के चौकीदार विजय कुमार पासवान द्वारा पाली गांव के ओम प्रकाश महतो शराब माफिया के विरुद्ध थाना एवं वरीय पदाधिकारियों को सूचना नहीं देकर संदिग्ध आचरण का परिचय दिया गया. इसके लिए इन्हें निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की जा रही है.

बता दें कि साल 2016 में नीतीश सरकार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू किया था. बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. शराबबंदी को लागू करने के लिए कड़े कानून बनाए गए हैं. इसके बावजूद शराब की तस्करी (Alcohol Smuggling) नहीं थम रही है. 5 साल बीत जाने के बाद भी शराबबंदी मूर्त रूप नहीं ले सकी बल्कि जहरीली शराब से मौत का सिलसिला बढ़ गया.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: शादी के मंडप में पहुंची दो बच्चों की मां.. दूल्हे को पकड़कर कूटा

ये भी पढ़ें-Video: चुनाव हारने के बाद मुखिया प्रत्याशी के उड़े होश... फस्ट्रेशन निकालने के लिए 'दो पैग', और फिर..

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

Last Updated :Dec 14, 2021, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details