बिहार

bihar

निकेश अपहरण मामले में पुलिस के हाथ खाली.. अब तक नहीं मिला कोई सुराग, अनहोनी की आशंका से दहशत में परिजन

By

Published : Apr 22, 2022, 10:43 PM IST

निकेश अपहरण कांड

बेगूसराय निकेश अपहरण कांड (Begusarai Nikesh kidnapping case) को लेकर जिले में पुलिसिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. 13 अप्रैल को हुए अपहरण के मामले में कार्रवाई नहीं होने से अपहृत के परिजन अनहोनी की आशंका से डरे सहमे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बेगूसरायः जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव से 13 अप्रैल को निकेश कुमार नाम केएक व्यक्ति का अपहरणकर लिया गया था. मामले में जिला परिषद सदस्य के पति रामनिवास चौधरी सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ तेघड़ा थाना में मामला दर्ज है. कई दिन बीत जाने के बाद न तो अपहृत युवक बरामद हुआ है और न ही दोषियों पर कार्रवाई (Criminals Not Arrested in Nikesh kidnapping case in Begusarai) हुई है. इससे स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश है. पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और पूर्व विधायक अवधेश राय ने मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें-भागलपुर का छात्र बांका से गायब, पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया

क्या है मामलाः तेघड़ा थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव के रहने वाले राम शोभित प्रसाद के दो बेटे छोटू कुमार और निकेश कुमार को घर से खींचकर अपराधी लेकर चले गये थे. जमकर पिटाई के बाद छोटू कुमार को छोड़ दिया गया. वहीं निकेश कुमार को बुलेट पर बैठाकर अपराधी लेकर चले गये. परिजन अब अनहोनी की आशंका से डरे सहमे हुए हैं.

क्या बोले डीएसपीः वहीं तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश (Teghra DSP Omprakash) ने बताया कि आरोपी रामनिवास चौधरी अपराधी किस्म का व्यक्ति है. पूर्व में भी कई कांडों में शामिल रहा है. निक्की अपहरण कांड में वह आरोपी है. बताया जा रहा है कि 22 कट्ठा जमीन को लेकर जिला परिषद सदस्य के पति और पीड़ित परिवार के बीच विवाद चल रहा है. 13 अप्रैल को जमीन जोतने के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.

बोले पूर्व सांसदःइधरकम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह (Former MP Shatrughan Prasad Singh) ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएसपी और थाना अध्यक्ष पर अपराधियों के साथ सांठगांठ का आरोप लगाया है. पूर्व सांसद ने तेघड़ा थाना प्रभारी और डीएसपी को तत्काल हटाने की मांग की है. शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि मामले में डीआईजी से दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की गई है. बछवारा के पूर्व विधायक सह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री अवधेश राय ने भी कहा कि अपराधी की नजर पीड़ित की जमीन पर है और आरोपी चाहता है कि पीड़ित की सभी जमीन को हड़प लें.

पढ़ें-सिवान में शादी की नीयत से 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण, मामला दर्ज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details