राजस्थान

rajasthan

लोकतंत्र का महापर्व, कहीं वोट देवण जरूर पधारजो की अपील, तो कहीं अधिकारी बने बाराती - voting awareness program

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 18, 2024, 8:23 PM IST

VOTING AWARENESS PROGRAM

बाड़मेर/झालावाड़. लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर निर्वाचन विभाग लगातार स्वीप कार्यक्रम के अलग-अलग गतिविधियां आयोजित कर रहा है. इसी के तहत सतरंगी सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बाड़मेर जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने राजस्थानी भाषा में मतदाताओं से वीडियो जारी कर अपील करते हुए कहा कि "26 अप्रेल रो वोट देवण जरूर पधारजो." वहीं, झालावाड़ में श्रमिक और मजदूर वर्ग को मतदान को लिए प्रेरित करने के लिए म्यूजिकल बैण्ड प्ले एवं वोट बारात का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी बाराती बने और बैंड बाजे के साथ चलते हुए नजर आए. इससे पहले वोट बारात को जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के की ओर से शहर के निर्भय सिंह सर्किल चौराहे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इसके बाद बरात शहर के विभिन्न चौराहा से गुजरते हुए गढ़ परिसर में जाकर समाप्त हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details