उत्तराखंड

uttarakhand

महिलाओं में दिखा कमल के फूल वाली साड़ी का क्रेज, देखें वीडियो - Uttarakhand BJP Election Campaign

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 29, 2024, 9:45 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 10:55 PM IST

हल्द्वानी में लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोकतंत्र के इस उत्सव में लोगों के कपड़े भी राष्ट्रीय पार्टियों के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान से पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं के ऊपर चुनावी रंग सिर चढ़कर बोल रहा है. राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं के लिए झंडे, बैनर और पोस्टर के साथ-साथ परिधान भी उपलब्ध करा रही है. चुनावी माहौल में राजनीतिक पार्टियों अपनी मंच से लेकर टेंट और कुर्सियों तक को भी पार्टी के रंग में तैयार कर रहे हैं. जिससे वो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सके.वहीं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के लिए साड़ियां भी उपलब्ध करा रही है. जनसभाओं और रैलियों में महिलाएं कमल के फूल वाली साड़ियां पहनकर आ रही हैं. जो महिलाओं की पहली पसंद बन रही है.
पढ़ें-उत्तराखंड में 1 अप्रैल से मैदान में उतरेंगे स्टार प्रचारक, जेपी नड्डा करेंगे बीजेपी के मेगा कैंपेन की शुरुआत

Last Updated :Mar 29, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details