झारखंड

jharkhand

रामनवमी विसर्जन जुलूस में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री, जमकर भांजी लाठियां - Ram Navami 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 19, 2024, 6:50 AM IST

जमशेदपुर: शहर में धूमधाम से रामनवमी विसर्जन जुलूस निकाला गया. अखाड़ा समिति की ओर से गगन चुम्बी ध्वज के साथ शहर के विभिन्न इलाकों से जुलूस निकाला गया. इधर, विसर्जन जुलूस को लेकर शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गयी थी. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये गये थे. जिला प्रशासन की ओर से जुलूस पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की व्यवस्था की गयी थी. तापमान अधिक होने के कारण जुलूस देर शाम निकला. उपायुक्त, एसएसपी और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इलाके में घूम रहे थे. जुलूस में जोखिम भरे खेलों पर प्रतिबंध था. इस बीच जमशेदपुर दौरे पर आये झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने जमशेदपुर के विभिन्न अखाड़ा समितियों का दौरा किया. जहां उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया. अखाड़े में डंका की धुन सुनकर बन्ना गुप्ता खुद को रोक नहीं पाए और जमकर डंका बजाया और अपनी लाठी भांजते हुए अखाड़े का लुत्फ उठाया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंडवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री राम के जीवन से सीख लेने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details