मध्य प्रदेश

madhya pradesh

राजगढ़ में वन विभाग की टीम पर हमला, अतिक्रमण हटाने पहुंचे वनकर्मियों पर किया पथराव, तीन घायल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 6:37 PM IST

राजगढ़। जिले में मंगलवार को वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला करते हुए पथराव कर दिया. जिससे तीन वनकर्मी घायल हो गए. वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को राजगढ़ वन विभाग की टीम वन विभाग की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. जहां किशनगढ़ की घाटी पर टिटोडी गांव में स्थित वन विभाग की भूमि पर पथराव कर दिया गया. अतिक्रमणकारियों के हमले में तीन वनकर्मी घायल हो गए. जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके पश्चात पुलिस ने मोर्चा संभाला और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. पुलिस की टीम पर पथराव करते हुए हमला करने वाले तीन आरोपी मोहन उर्फ बंटी गुर्जर,भारत गुर्जर और राजू गुर्जर नामजद शिकायत दर्ज कराते हुए प्रकरण दर्ज कराया. जिस पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details