झारखंड

jharkhand

बोकारो में महाशिवरात्रि की धूम, भक्त लगा रहे हर हर महादेव के जयकारे

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 8, 2024, 1:52 PM IST

बोकारोः महाशिवरात्रि के अवसर पर बोकारो के सभी मंदिर में भक्तों की भीड़ है. शिव मंदिर को अच्छी तरह से सजाया गया है. मंदिर के पुजारी ने कहा कि
पुराणों के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी. महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए महाशिवरात्रि को बहुत खास माना गया है. वहीं भक्तों ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की मूर्ति या शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराकर लोटे से जल चढ़ाया जाता है. फिर चंदन का तिलक लगाकर, बेलपत्र, भांग, धतूरा, जायफल, कमल गट्टे, फल, मिष्ठान, मीठा पान, इत्र चढ़ाना चाहिए. शिवरात्रि के दिन सुबह से लेकर पूरी रात तक दीपक जलाने से शिव और पार्वती की कृपा प्रप्त होती है. माना जाता है कि इस दिन पूजा-पाठ करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है, साथ ही अविवाहितों को मनपसंद जीवनसाथी मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details