छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अयोध्या में आकर्षण का केंद्र बने बिलासपुर के रामलला, देखकर लगा जैसे साक्षात श्रीराम आए हैं - Ram Navami

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 18, 2024, 2:07 PM IST

अयोध्या में बिलासपुर के रामलला

अयोध्या/रायपुर: पूरे देश में बुधवार को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. देशभर में जगह जगह भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली गई. इस बार की राम नवमी अयोध्या वासियों के इसलिए भी खास रही क्योंकि 500 साल बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामनवमी का उत्सव मनाया गया. 

आकर्षण का केंद्र बने बिलासपुर के रामलला: इस अवसर पर दूर दूर से श्रद्धालु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे थे. कई जगहों पर श्रीराम के रूप में सज धज कर भी लोगों ने रामनवमी का उत्सव मनाया. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक श्रद्धालु रामलला के बाल रूप में सज धज कर अयोध्या पहुंचा, जो देखते ही देखते आकर्षण का केंद्र बन गया. 

बिलासपुर के बच्चे दिया रामलला रूप: दरअसल, प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करने पहुंचा. श्रद्धालुओं के इस जत्थे में अयोध्या के भगवान रामलला की प्रतिमा जैसे हूबहू एक बच्चे के मुख को काले रंग और मुकुट पहनाकर सजाया गया था, जिसे देखने से ऐसा लगता है मानों साक्षात रामलला हों. इस बच्चे को अयोध्या में जिस किसी ने भी देखा वह हैरत में पड़ गया. देखते ही देखते अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच इस बच्चे का रामलला रूप आकर्षण का केंद्र बन गया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details