बिहार

bihar

'मैं अपने पूरे होश-ओ-हवाश में ये कर रहा हूं', LIVE VIDEO ने उलझायी युवक की मौत की गुत्थी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 12:31 PM IST

Siwan Crime: सिवान में एक युवक की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. मौत से पहले युवक ने एक लाइव वीडियो जारी कर कहा है कि "हम अपने आप को कुछ भी करेंगे तो कोई भी निर्दोष नहीं फंसना चाहिए. जो भी हम कर रहे हैं अपने पूरे होश-ओ- हवास में कर रहे हैं." वहीं पुलिस पूरे मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से देख रही है. ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसकी लाश उसकी माशूका के घर के ठीक सामने पड़ी थी.

'मैं अपने पूरे होश-ओ-हवाश में ये कर रहा हूं', LIVE VIDEO ने उलझायी युवक की मौत की गुत्थी
'मैं अपने पूरे होश-ओ-हवाश में ये कर रहा हूं', LIVE VIDEO ने उलझायी युवक की मौत की गुत्थी

सिवान:बिहार के सिवान में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. युवक के सिर पर गोली लगी हुई है. घटना के संंबंध में बताया जा रहा है कि युवक अपने एक रिश्तेदार के यहां गया था और सुबह उसकी लाश मिली. युवक ने अपनी मौत से पहले एक लाइव वीडियो भी जारी किया था, जिसमें वह अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताता नजर आ रहा है. हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

सिवान में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव: मृतक की पहचान सिवान के लक्ष्मीपुर गांव निवासी साहेब हुसैन के पुत्र एकलाख अंसारी के रूप में हुई है. वह बीती रात अपने रिलेशन में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बिंदवल गांव गया था, जहां सुबह में उसका शव खून से लथपथ पाया गया है. घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली, मौके पर आस-पास के गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.

बुआ के घर आया था युवक:ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है. आपको बता दें कि अखलाक मिया हुसैनगंज में हमेशा अपने बुआ के घर आता जाता रहता था और बीती रात वह अपने बुआ के घर गया था. मृतक के भाई ने बताया कि उसका आना-जाना लगा रहता था.

"घर से खाना खाकर निकला था. हमें फोन आया कि उसकी लाश मिली है. हमने जाकर देखा तो उसके सिर पर गोली लगी थी. उसका सारा सामान आस-पास बिखरा हुआ था. उसने आखिर ऐसा क्यों किया हमें कोई जानकारी नहीं है."- मृतक का भाई

लाइव वीडियो में युवक ने क्या कहा था: जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे के करीब खून से लथपथ उसका शव बिंदवल रसूलपुर गांव में मिला है. वहीं पुलिस को एक वीडियो भी मिला है, जिसमें वह लाइव आकर यह कह रहा है कि"अगर मैं कुछ भी अपने आप को करूंगा तो किसी भी निर्दोष लड़का या लड़की को नहीं फंसना चाहिए .मैं प्रशासन से मांग करते हुए ये वीडियो बना रहा हूं. मेरे साथ जो भी होगा उसका जिम्मेदार मैं खुद हूं." वीडियो के अंत में युवक किसी को माचिस जलाने के लिए कहता है. यानी वो अकेला नहीं था. हालांकि नैतिकता के आधार पर युवक का वायरल वीडियो हम आपको नहीं दिखा सकते हैं.

'प्रेमिका के घर के सामने मिला शव':वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अखलाख का शव जहां से मिला है, वहीं उसके ठीक सामने उसकी माशूका का घर है. गांव में ही एक लड़की से अखलाक मियां का प्रेम प्रसंग चलता था. वह हमेशा यहां आता जाता रहता था. अचानक रात में घर से घूमने के लिए निकला और सुबह उसकी लाश माशूका के घर के सामने पड़ी मिली.

'अपराधी प्रवृत्ति का था युवक': अखलाक एक अपराधी भी था. उसके ऊपर जिले के कई थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. गोली उसके दिमाग मे मारी गयी है. इसलिए उसकी हत्या भी हो सकती है. फिलहाल यह तो पुलिसिया जांच का मामला है. जांच के बाद ही क्लियर हो पायेगा कि अखलाक मियां ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या हुई है.-ग्रामीण

"प्रेम प्रसंग का भी मामला सामने आ रहा है. वह एक अपराधी चरित्र का भी था. इसलिए पुलिस जांच में जुटी है कि उसकी हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है."-हुसैनगंज थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें-

नवादा के जंगल में युवती की लाश बरामद, बीते 24 घंटे में यह दूसरी घटना, युवक का भी मिला शव

प्रेम प्रसंग में नाबालिग प्रेमी की हत्या का आरोप, बिहटा में पाया गया लटका हुआ शव, प्रेमिका के परिजन फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details