छत्तीसगढ़

chhattisgarh

लोकसभा चुनाव 2024, कैसा सांसद चुनेंगे आप, विकास और बेरोजगारी समस्या है भारी - Lok Sabha elections 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 13, 2024, 4:56 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 5:10 PM IST

कोरबा लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला जोरदार होने वाला है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ओर से महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. ईटीवी भारत की टीम युवा वर्ग से ये जानने पहुंची है कि उनको इस बार कैसा सांसद चाहिए.

Lok Sabha elections 2024
विकास और बेरोजागारी समस्या है भारी

विकास और बेरोजागारी समस्या है भारी

कोरबा: कोरबा लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान है. ईटीवी भारत की टीम युवा वोटरों से ये जानने की कोशिश कर रही है कि उनको इस बार कैसा सांसद चाहिए. ईटीवी भारत की टीम युवा मतदाताओं की राय जानने के लिए कोरबा के अग्रणी महाविद्यालय शाईवीपीजी कॉलेज पहुंची. कॉलेज में स्वीप कार्यक्रम के तहत कई गतिविधियां कराई जा रही हैं. हमारी टीम ने युवाओं से बात की और उनका मन टटोलने की कोशिश की. जानने की कोशिश कि आखिर युवा वोटर अपने सांसद से चाहते क्या हैं ? युवाओं ने भी अपनी राय बड़ी ही बेबाकी से रखी.

युवा वोटर्स की राय:वोटर्स की बात ईटीवी भारत के साथ कार्यक्रम में युवाओं ने साफ तौर पर कहा कि हमें निष्पक्ष और निर्भय होकर एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए. बिना किसी प्रलोभन में आए हमें एक अच्छा नेता चुनना चाहिए. एक अच्छा नेता संसद में हमारी आवाज बनता है, यही नेता देश को सही मायने में विकसित बना सकता है. हमें एक प्रगतिशील नेता चुनना चाहिए जो हमारे मुद्दों को प्रमुखता से सदन में उठाए. हमारी आवाज बने.

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हो विकास और मिले मौके: छात्राओं ने ईटीवी भारत के मंच पर अपनी बात रखते हुए कहा कि उनको कॉलेज आने जाने में पड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाना जरुरी है. जो भी सांसद बने उनको ये चाहिए कि युवाओं की इन समस्याओं का वो ध्यान रखें. कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा हो. कई हॉस्टल ऐसे हैं जो सालों से बंद हैं. उनको फिर से शुरु किया जाना चाहिए. जो नेता उच्च शिक्षा की राह को आसान बनाए उसे ही चुना जाना चाहिए.

स्वीप कार्यक्रम के तहत नारा लेखन, रंगोली, डिबेट जैसी कई प्रतियोगिता कराई जाती हैं. नुक्कड़ सभाएं भी कराई जाती है. सभी का मकसद मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना है. जहां वोटर टर्न आउट कम है, वहां जाकर भी हम लोगों को जागरुक करते हैं. हमारा प्रयास यही है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के शत प्रतिशत मतदान की परिकल्पना को सरकार किया जा सके. - लराम कुर्रे, नोडल अधिकारी, शासकीय ईवीपीजी कॉलेज

अच्छा नेता से आता है समाज में बदलाव: युवा वोटरों का कहना है कि जब नेता का विचार अच्छा नहीं होगा तो वो जनता की आवाज भी नहीं उठाएगा. हमें ऐसा नेता चाहिए जो जो हमारी आवाज बने और हमारी बात सरकार तक पहुंचाए. साफ दिल का नेता देश के विकास में सहायक होता है. हमें ऐसा ही जनप्रतिनिधि चाहिए.

नक्सलगढ़ के कलेपाल गांव से ग्राउंड रिपोर्ट, जंगल और पहाड़ पार कर मतदान की मजबूरी लेकिन इस बात की खुशी - Talk to voters
छत्तीसगढ़ के वोटर्स की बात " रोजगार के लिए करेंगे मतदान" - Chhattisgarh ke Voters ki Baat
सरगुजा के युवा वोटर्स की बात "डेवलपमेंट के लिए करेंगे मतदान"
Last Updated : Apr 13, 2024, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details