छत्तीसगढ़

chhattisgarh

गरियाबंद में पानी की किल्लत, आक्रोशित महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी - Water shortage in Gariaband

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 7, 2024, 7:58 PM IST

गरियाबंद के झरबहाल गांव में पानी की किल्लत झेल रही महिलाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. ये महिलाएं प्रशासन को जल संकट की समस्या से अवगत करा चुकी हैं. वहीं, अब ये महिलाएं आंदोलन की चेतावनी दे रही हैं.

Water shortage in Gariaband
गरियाबंद में जल संकट

गरियाबंद में पानी की किल्लत

गरियाबंद: इन दिनों बढ़ती गर्मी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट बढ़ता जा रहा है. कई गांवों में लोगों को पेयजल के लिए भी जद्दोजहद करना पड़ रहा है. इस बीच गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक के झरबहाल गांव में जल संकट से यहां की महिलाएं जूझ रही हैं. आक्रोशित महिलाओं ने सड़क पर उतर प्रदर्शन किया है. साथ ही जल समस्या दूर न होने पर आंदोलन की चेतावनी दे रही हैं.

महिलाओं ने दी आंदोलन की चेतावनी:दरअसल, ये मामला गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक का है. यहां झरबहाल गांव के लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. भीषण गर्मी में पानी की किल्लत झेल रही गांव की महिलाओं ने अपनी परेशानियों को प्रशासन को बताया. हालांकि उनकी जल समस्या का निदान नहीं हो पाया है. ऐसे में अब आक्रोशित महिलाओं आंदोलन की चेतावनी दे रही है. इन महिलाओं का कहना है कि गांव में पेय जल के लिए एक मात्र बोर वेल है, जिसे निर्माणाधीन हाइवे से सटा होने का कारण हटा दिया गया है. 1500 की आबादी वाले इस गांव में अधिकतर बोर सूख चुका है. वहीं, इस इकलौते बोरवेल को बंद होने से महिलाओं को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है.

अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि तत्काल गांव में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें. -दीपक अग्रवाल, कलेक्टर

कलेक्टर ने दिया समस्या निपटान का आश्वासन: इन महिलाओं की मानें तो पिछले 4 दिनों से ये महिलाएं प्रशासन को मामले से अवगत करा रही हैं. हालांकि इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. हारकर ये महिलाएं अब आंदोलन की चेतावनी दे रही हैं. वहीं, कलेक्टर ने जल समस्या निपटान का आश्वासन दिया है.

Water Shortage In Rajnandgoan: राजनांदगांव में ग्रामीणों का मटका फोड़ प्रदर्शन, पानी की किल्लत पर फूटा गुस्सा
विश्व जल दिवस पर बिलासपुर में पानी की किल्लत, बूंद बूंद के लिए जद्दोजहद कर रहे लोग, कैसे मनेगी होली ? - Water Supply Closed In Bilaspur
Water Shortage In Raigarh: रायगढ़ में वार्डवासियों ने पानी की किल्लत होने पर किया चक्काजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details