छत्तीसगढ़

chhattisgarh

विकसित भारत संकल्प यात्रा से बदलेगी बलरामपुर की सूरत, मंत्री रामविचार नेताम ने दी करोड़ों की सौगात

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 24, 2024, 7:46 PM IST

Viksit Bharat Sankalp Yatra Program बलरामपुर जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ.जिसमें कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने वर्चुअल माध्यम से करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

Viksit Bharat Sankalp Yatra Program
विकसित भारत संकल्प यात्रा में मिली करोड़ों की सौगात

मंत्री रामविचार नेताम ने दी करोड़ों की सौगात

बलरामपुर :बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत तामेश्वर नगर में जिला प्रशासन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया था.जिसमें शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री बांटी गई. साथ ही साथ जिले को करोड़ों की सौगात भी मिली. कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने वर्चुअली माध्यम से कार्यक्रम के जरिए जिले को करोड़ों रुपए की सौगात दी.

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

14 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्य :बलरामपुर जिले में सड़क, भवन, पुलिया, स्कूल निर्माण जैसे 12 कामों को लिए 14 करोड़ 99 लाख 92 हजार की राशि दी गई.इनमें से कुछ कार्यों का भूमिपूजन और पूरे हो चुके कामों का उद्घाटन किया गया. इस कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी भीड़ भी कार्यक्रम स्थल में जुटी थी.

''विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विकास कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण हुए. शासकीय योजनाओं का लाभ लोगों को पहुंचाने के लिए हमारा शासकीय अमला लगा हुआ है.'' रिमिजियुस एक्का, कलेक्टर बलरामपुर


शासकीय योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाना लक्ष्य :शासकीय योजनाओं को लेकर विभागों ने स्टाल भी लगाए थे.जिसमें ग्रामीणों को शासन की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई. विभागों के स्टाल का कलेक्टर एसपी सहित जिले के जनप्रतिनिधियों ने जायजा लिया.इस दौरान योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाकर योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश अफसरों को दिए गए.ताकि जिले में रहने वाले हर एक परिवार को शासन की योजना का लाभ मिल सके.

पीएम नरेंद्र मोदी ने दुर्ग में सोलर प्लांट का किया शुभारंभ, कई खासियत से लैस है सोलर प्रोजेक्ट
रायपुर में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, पांच लोकसभा सीटों के लिए तय हो सकते हैं नाम
विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़, पीएम मोदी ने की 34427 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details