उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अब धनिया के नखरे बढ़े, करेला और शिमला मिर्च भी महंगे, जानिए सब्जियों के ताजा रेट

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 7:55 AM IST

यूपी में कई सब्जियों के भाव बीते हफ्ते चढ़ गए. वहीं, कई सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. चलिए जानते हैं ताजा रेट के बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

लखनऊःसब्जियो का स्वाद बढ़ाने वाली धनिया पर इन दिनों महंगाई का रंग चढ़ गया है. प्रदेश में बारिश से कई सब्जियो को नुकसान हुआ था. इसके बाद बाहर से सब्जियो की आवक कम हो गई. इससे कई सब्जियों के दामो में तेजी आ गई. वहीं, कुछ सब्जियो के दाम राहत देने वाले है. मौसम में आए उतार चढ़ाव से सबसे ज्यादा नुकसान धनिया की खेती को हुआ है. इससे सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाली धनिया पर महंगाई का रंग चढ़ चुका है. बीते हफ्ते 30-40 रु किलो बिकने वाली धनिया इस वक्त 100 रु किलो पर पहुंच गई है. इसके अलावा परवल, करेला, शिमला मिर्च समेत कई सब्जियो के दाम बढ़ गए. वहीं, कुछ सब्जियों को छोड़कर ज्यादातर सब्जियों के दामो में तेजी गिरावट देखने को मिल रही है.

सब्जियों के दामो में आई तेजी व धनिया के दामो में अचानक से हुई बढ़ोत्तरी को लेकर दुबग्गा मण्डी के व्यापारी व आढ़ती लाला यादव ने बताया कि बारिश से सब्जिया खेतों में खराब हो गई थी. इससे सब्जियो के दामों में तेजी के आसार लगाए जा रहे थे. मंडी में सब्जियों की आवक कम होने से इनके भाव चढ़े हैं. हालांकि पिछले कई दिनों से मौसम खुशगवार होने से नींबू के दाम जरूर कुछ नरम पड़े हैं.


फुटकर भाव पर एक नजर (प्रति किलो रुपए में)
भिंडी-100
तरोई- 90
कद्दू-30
लौकी- 30
सेम-40
परवल- 60
करेला-50
धनिया 100
शिमला- 40
खीरा- 30
कटहल- 30
मटर-50
हरी मिर्च- 70
अदरक-200
फूल गोभी- 25 रुपये/प्रति पीस
टमाटर-40
पालक-40
गाजर-60
आलू -20
बैगन - 40
लहसुन- 300
प्याज-30
नीबू -60

ABOUT THE AUTHOR

...view details