मध्य प्रदेश

madhya pradesh

रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत एक्सप्रेस के ऑनबोर्ड किचन मेन्यू में किया बड़ा चेंज, भोपाल-निजामुद्दीन के पैसेंजर्स रहें अलर्ट - Vande Bharat Onboard facilities

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 1:57 PM IST

Railway News: रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए लगातार बदलाव करता रहता है. इसी बीच भोपाल के रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के बेस किचन को इस हफ्ते ग्वालियर से हटाकर झांसी शिफ्ट कर दिया जाएगा. जानें इससे यात्रियों पर क्या असर होगा.

bhopal vande bharat express
भोपाल से निजामुद्दीन तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में रेलवे ने किया बड़ा बदलाव

भोपाल। रेलवे प्रशासन लगातार यात्रियों की सुविधाओं के लिए आए दिन कुछ न कुछ करता रहता है. जिससे यात्रियों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो. वैसे भी भारत में रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा लोग भारतीय रेलवे का सफर करते हैं और इन्ही लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे प्रतिबद्ध है. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत रेल नेटवर्क के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर आता है. पहले स्थान पर अमेरिका, दूसरे स्थान पर चीन और तीसरे नंबर पर रूस है.

शिफ्ट किया जाएगा वंदे भारत एक्सप्रेस का बेस किचन

यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई तरह के बदलाव किये जा रहे हैं. जिसमें राजधानी भोपाल के रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की बेस किचन को इस सप्ताह ग्वालियर से हटाकर झांसी शिफ्ट कर दिया जाएगा. रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत एक्सप्रेस के बेस किचन के संचालन के लिए टेंडर निकाले थे. इसी टेंडर को झांसी में बेस किचन चलाने वाली कंपनी ने प्राप्त कर लिया है.

झांसी से चढ़ाया जाएगा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में खाना

कुछ दिनों पहले खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन के बीच चालू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस में खानपान व्यवस्था यही कंपनी संभालती है. जिसे इस बार एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में खानपान की जिम्मेदारी मिली है. ऐसे में अब इन दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस में झांसी से खाना चढ़ाया जाएगा. वहीं ग्वालियर की बेस किचन में अब भोपाल शताब्दी और गतिमान एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खाना तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

चलती फिरती फाइव स्टार होटल है वंदे भारत स्लीपर कोच, खूबसूरती और सुविधाएं ऐसी कि बुलेट ट्रेन फेल

समर वेकेशन के लिए शुरू होने जा रही स्पेशल ट्रेन, एमपी के इन स्टेशनों पर होगा हाल्ट

एक और बड़े बदलाव की तैयारी कर रहा है रेलवे बोर्ड

उधर, रेलवे बोर्ड द्वारा एक जुलाई से एक और बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है. इसके तहत ट्रेनों में गुणवत्तापूर्ण खाने के लिए अब बेस किचन की जिम्मेदारी में इजाफा किया जा रहा है. रेलवे की तैयारी है कि अब ट्रेनों की पेंट्री कार में खाना तैयार नहीं किया जाएगा, बल्कि ट्रेन के रूट पर पड़ने वाली बेस किचन से ही इन ट्रेनों में खाना भेजा जाएगा. मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और ग्वालियर से गुजरने वाली 50 ट्रेनों में बेस किचन से खाना पहुंचाया जाएगा.

Last Updated :Apr 4, 2024, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details