उत्तराखंड

uttarakhand

खनन निदेशक ने खुद के अपहरण और 50 लाख की फिरौती मांगने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज - Mining Director SL Patrick

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 16, 2024, 7:25 AM IST

Uttarakhand mining director kidnapped देहरादून से एक अजीब मामला सामने आया है. खनन निदेशक एसएल पैट्रिक ने कुछ लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए 50 लाख की फिरौती मांगने का आरोप लगाया है. खनन निदेशक की तहरीर के बाद देहरादून के कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.

Uttarakhand mining director kidnapped
खनन निदेशक अपहरण

देहरादून: खनन निदेशक एसएल पैट्रिक ने कुछ लोगों द्वारा अपहरण कर गेस्ट हाउस में बंधक बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बंधक बनाने वालों पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का भी आरोप लगाया है. खनन निदेशक द्वारा एसएसपी को शिकायत करने के बाद आरोपी के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. खनन निदेशक का आरोप है कि नौ अप्रैल को आरोपी खनन पट्टों और स्टोन क्रशर में साझेदारी कराने को दबाव बना रहा था. जब उन्होंने उसकी बात नहीं मानी, तो उनका अपहरण कर लिया गया.

खनन निदेशक ने अपहरण और फिरौती मांगने की तहरीर दी

खनन निदेशक ने लगाया अपहरण का आरोप: भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक एसएल पेट्रिक ने एसएसपी को ​शिकायत की है कि वह विभागीय कार्यों के लिए सचिवालय में आते जाते रहते हैं. कुछ दिन पहले सचिवालय में उनकी मुलाकात एक शख्स के साथ हुई थी. उस शख्स ने खुद को एक अपर सचिव स्तर के अ​धिकारी का खास बताया था. वह खनन पट्टों और स्टोन क्रशर से सं​बं​धित कार्य करना चाहता था. इसके लिए जब उसने पैट्रिक से बात की तो उन्होंने ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने की सलाह दी. लेकिन, इसके लिए वह पैट्रिक से मिलने का समय मांगने लगा.

खनन निदेशक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

खनन पट्टों और स्टोन क्रशर में साझेदारी का दबाव बनाने का आरोप: अप्रैल के पहले सप्ताह में पैट्रिक ने उससे कहा कि वह शासकीय कामों में व्यस्त रहते हैं तो रविवार का दिन चुन सकते हैं. लेकिन ज्यादा व्य​स्त रहने के कारण वह मिलने का समय नहीं दे सके. इसके बाद उस शख्स ने फोन किया और पैट्रिक से नौ अप्रैल को मिलने से लिए समय मांगा. पैट्रिक नौ अप्रैल को करीब सात बजे अपने घर पहुंच गए. करीब आठ बजे उस व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और कहा कि वह घर के बाहर खड़ा है. पैट्रिक ने अंदर आने के लिए कहा तो उसने परिवार के सामने बात करने से इन्कार कर दिया और किसी रेस्टोरेंट में चलने के लिए कहा.

देहरादून के कैंट थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

50 लाख रुपए की फिरौती मांगने का आरोप: पैट्रिक का आरोप है कि उस शख्स ने उन्हें अपनी कार में बैठा लिया. इस पर पैट्रिक ने अपने ड्राइवर को पीछे से आने के लिए कहा. वो शख्स पैट्रिक को रेस्टोरेंट में ले जाने के बजाय बल्लूपुर के पास शारदा गेस्ट हाउस में ले गया. उसने प्रथम तल के कमरे में पैट्रिक को बैठा दिया और गेस्ट हाउस में उसके कुछ साथी भी मौजूद थे. पैट्रिक का कहना है कि उस शख्स ने उनसे शराब पीने को कहा. लेकिन, अस्वस्थ होने के कारण पैट्रिक ने मना कर दिया. इस पर उस शख्स को गुस्सा आ गया और धमकाते हुए 50 लाख रुपए की मांग की. रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी दी और कमरे से बाहर चला गया.

इस तरह छूटे खनन निदेशक: पैट्रिक के अनुसार करीब दो घंटे तक उन्हें वहीं बंधक बनाए रखा गया. लगभग 10 बजे उन्होंने अपने ड्राइवर को फोन किया और उसे अंदर बुलाया. इस पर उस शख्स ने कहा कि उसके 30 गुर्गे बाहर खड़े हुए हैं, कोई अंदर नहीं आ सकता है. लेकिन कुछ देर बाद उनके ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए दरवाजा खोला और उन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला. इस घटना के बाद वह बीमार हो गए और ​शिकायत करने का भी समय नहीं मिला. अब स्वस्थ होने के बाद उन्होंने ​शिकायत की है.

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज: थाना कैंट प्रभारी गिरीश चंद्र ने बताया कि भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के निदेशक एसएल पैट्रिक द्वारा एसएसपी को शिकायत की गई थी. जिसके बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: खनन पट्टे में साझेदारी का झांसा देकर कारोबारी से हड़पे 68 लाख, DGP के निर्देश पर दर्ज हुआ मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details