उत्तराखंड

uttarakhand

27, 139 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से किया मतदान, 93, 187 सर्विस वोटर ने भी की वोटिंग - Uttarakhand Lok Sabha elections

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 20, 2024, 9:56 PM IST

Uttarakhand Lok Sabha elections, UTTARAKHAND ELECTION COMMISSION उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों के लिए 27 हजार 139 मतदान कार्मिकों और पुलिस कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया. 12 हजार 670 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया. राज्य में 93 हजार 187 सर्विस वोटर भी हैं.

Etv Bharat
उत्तराखंड लोकसभा चुनाव

देहरादून: सचिवालय देहरादून स्थित मीडिया सेंटर में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने चुनावी आंकड़ों की जानकारी दी. उन्होने बताया उत्तराखंड में 55.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने प्रदेश की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के प्रतिशत का आंकड़ा जारी किया. उन्होंने बताया नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट में 61.35 प्रतिशत, अल्मोड़ा में 46.94, हरिद्वार में-63.5, पौड़ी लोकसभा सीट में 50.84 जबकि टिहरी में 52.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. उन्होंने बताया मतदान के प्रतिशत में एक प्रतिशत तक बढ़ोतरी की भी संभावना है.

राज्य की 5 लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. राज्य में अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 55.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. सभी पोलिंग पार्टियों के पहुंचने और स्क्रूटनी के बाद मतदान प्रतिशत का पूरा आंकड़ा प्राप्त हो जायेगा. अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा लोक सभा सीट पर 46.94 प्रतिशत, गढ़वाल लोक सभा सीट पर 50.84 प्रतिशत, हरिद्वार लोकसभा सीट पर 63.50 प्रतिशत नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर 61.35 और टिहरी गढ़वाल सीट पर 52.57 प्रतिशत मतदान हुआ है.

27 हजार 139 मतदान कार्मिकों और पुलिस कार्मिकों द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया है. उन्होंने कहा 12 हजार 670 ऐसे मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया है, जो 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता और आवश्यक सेवा वाले विभागों से जुड़े कार्मिक हैं. राज्य में 93 हजार 187 सर्विस वोटर भी हैं. जिन सर्विस वोटरों के मतगणना दिवस तक सुबह 8 बजे तक डाक मतपत्र आरओ तक पहुंच जायेंगे. उन सभी को मतगणना में शामिल किया जायेगा. अभी तक 3377 सर्विस वोटरों के डाक मतपत्र संबंधित जिला मुख्यालयों तक पहुंच चुके हैं.

पढे़ं-लोकसभा चुनाव: उत्तराखंड में 55.89% हुआ मतदान, हरिद्वार अव्वल तो अल्मोड़ा सल्ट में हुआ सबसे कम वोटिंग - UTTARAKHAND VOTE PERCENTAGE

ABOUT THE AUTHOR

...view details