उत्तराखंड

uttarakhand

कांग्रेस मेनिफेस्टो पर बीजेपी की प्रतिक्रिया, कहा- लोक लुभावने वादे पर विश्वास नहीं करती जनता - BJP Reaction on Congress Manifesto

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 5, 2024, 7:26 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 8:02 PM IST

BJP Reaction on Congress Manifesto कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र यानी मेनिफेस्टो जारी कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. बीजेपी का कहना है जनता कांग्रेस को नकार चुकी है. ऐसे में कांग्रेस के लोक लुभावने वादे पर जनता विश्वास नहीं करती है.

BJP Reaction on Congress Manifesto
कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

कांग्रेस मेनिफेस्टो पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

देहरादून: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अपना घोषणा पत्र यानी मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. जिस पर उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि मेनिफेस्टो में समाज के हर वर्ग को जगह दी गई है. उधर, कांग्रेस के इस मेनिफेस्टो पर बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

करन माहरा घोषणा पत्र को बताया खास:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो को देश के बाकी राज्यों के साथ अगर उत्तराखंड की दृष्टि से देखा जाए तो कई मुद्दे इसमें शामिल किए गए हैं. प्रदेश के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना को खत्म कर भर्तियों को पुराने स्वरूप में लाने की बात कही गई है. साथ ही 'वन रैंक वन पेंशन' भी लागू किया जाएगा.

माहरा ने कहा कि मेनिफेस्टो में पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन जैसे समस्याओं से निपटने की भी बात है. देश में जांच एजेंसियों का जिस तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है, उसको देखते हुए सभी जांच एजेंसी को संसद के अधीन लाया जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में जिन पांच न्याय और 25 गारंटी का जिक्र किया गया है, उन्हें सत्ता में आने के बाद पूरा किया जाएगा.

बीजेपी बोली- कांग्रेस के लोक लुभावने वादे पर जनता नहीं करती विश्वास:वहीं, उत्तराखंड बीजेपी के महामंत्री आदित्य कोठारी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आदित्य कोठारी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो धोखा बताते हुए कहा कि जितने साल कांग्रेस ने देश में राज किया है, उसने साबित कर दिया है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में काफी फर्क है.

आदित्य कोठारी आगे कहा कि देश की जनता अब कांग्रेस को नकार चुकी है. उन पर जनता बिल्कुल भी विश्वास नहीं करती है. बीजेपी ने अपने सभी कार्यकाल में मेनिफेस्टो के हिसाब से काम किया है और सभी वादों को पूरा किया है. जिसमें कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या फिर राम मंदिर बनाना हो, उन वादों को पूरा किया है. उन्होंने ये भी कहा कि आगे भी आने वाले मेनिफेस्टो के हिसाब से बीजेपी काम करेगी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Apr 5, 2024, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details