उत्तराखंड

uttarakhand

'प्राण प्रतिष्ठा समारोह लाइफटाइम अचीवमेंट, 22 जनवरी को रचा जाएगा इतिहास' राम मंदिर पर बोले अजय भट्ट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2024, 6:20 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 3:09 PM IST

Union Minister Ajay Bhatt, Ajay Bhatt on Ram mandir केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बयान दिया. अजय भट्ट ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइफटाइम अचीवमेंट बताया. उन्होंने कहा 22 जनवरी के दिन विश्व में इतिहास रचा जाएगा.

Ajay Bhatt regarding Ram temple ​
'प्राण प्रतिष्ठा समारोह लाइफटाइम अचीवमेंट

हल्द्वानी: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसका देशवासियों को बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच हल्द्वानी से एक शानदार तस्वीर सामने आई है. हल्द्वानी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के आवास पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जा रहा है. 22 जनवरी के दिन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के आवास पर भंडारा आयोजित किया जाएगा.

इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइफटाइम अचीवमेंट बताया. उन्होंने कहा यह बहुत सौभाग्य की बात है कि हम अपनी आंखों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होते हुए देख रहे हैं. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा यह समय रामराज का है. आज देश का हर नागरिक राम का नाम ले रहा है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा 500 वर्षों के बाद रामलला अपने सिंहासन पर विराजमान हो रहे हैं. इससे पूरे देश में खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा 22 जनवरी के दिन विश्व में इतिहास रचा जाएगा.

पढे़ं-WATCH: अयोध्या के लिए रवाना हुए आमिर खान, लखनऊ पहुंचे साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण

गौरतलब है कि 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश भर में भारी उत्सव देखा जा रहा है. चारों तरफ राम नाम की धूम है. बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी जश्न मना रहे हैं. महिलाएं मंदिरों, घरों में कीर्तन भजन कर रहे हैं. देशभर में शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

पढे़ं-रामरंग में रंगा उत्तराखंड, प्रदेशभर में शोभा यात्रा की धूम,दून में सीएम धामी ने संभाला मोर्चा

Last Updated :Jan 22, 2024, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details