छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में फिर छलका टीएस सिंहदेव का दर्द, राहुल गांधी से इस बात के लिए मांगी माफी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2024, 6:06 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 6:40 PM IST

TS Singhdeo Apologized To Rahul छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सभा में सार्वजनिक मंच से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगी है. टीएस सिंहदेव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह का परिणाम आया उसके लिए सभी की ओर से मैं माफी मांगता हूं.Nyay Yatra In Surguja

TS Singhdeo Apologized To Rahul
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में टीएस सिंहदेव ने मांगी माफी

रायपुर : सरगुजा में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की.इस दौरान राहुल गांधी हसदेव अरण्य प्रभावितों से भी मिले. साथ ही साथ मंच से मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान सरगुजा में राहुल गांधी की बड़ी सभा रखी गई थी.इस सभा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद थे.

मंच से टीएस सिंहदेव ने मांगी माफी :जब टीएस सिंहदेव को मंच संचालन का जिम्मा मिला तो उन्होंने भरी सभा में अपनी बात रखी. टीएस सिंहदेव ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज सरगुजा पहुंची है. विधानसभा चुनाव से पहले न्याय यात्रा का पहला चरण दक्षिण से उत्तर तक चला.इसके बाद अब यात्रा का दूसरा चरण पूर्व से पश्चिम की ओर है.लेकिन इस यात्रा से पहले जो विधानसभा चुनाव के नतीजे आए तो बेहद ही निराश करने वाले थे.

''राहुल और खड़गे ने आपकी और हमारी सुझाव के हिसाब से जैसा सुझाव दिया वैसा उसे स्वीकार करके सीटों का आबंटन किया. लेकिन हम वैसा परिणाम नहीं दे सके.और परिणाम ऐसा कि अत्यधिक निराशाजनक. मैं इसके लिए अपनी ओर से आपकी ओर से सभी की ओर से राहुल जी से और खड़गे जी से क्षमा मांगता हूं कि आपकी मंशा के अनुरूप हम यहां कांग्रेस को स्थापित नहीं कर सके. और दुख इस बात का है कि आप जिस मुहिम को लेकर पूरे देश में निकले हैं.उस मुहिम को कहीं ना कहीं हमने कमजोर किया है.''- टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम छग

क्यों मांगी टीएस सिंहदेव ने माफी ?:आपको बता दें कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने सरगुजा संभाग गठन के बाद कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में पहली बार सरगुजा क्षेत्र की सभी 14 सीटों पर जीत हासिल की थी. राज्य में तब कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर 15 साल से सत्ता में रहे बीजेपी को बाहर किया था.लेकिन जब 2023 में विधानसभा चुनाव हुए तो कांग्रेस ने 75 पार का नारा दिया.लेकिन कांग्रेस की गाड़ी 75 की बजाए 34 के नंबर पर आकर अटक गई. यही नहीं सरगुजा संभाग में कांग्रेस की स्थिति और भी बदतर हो गई.इस संभाग की 14 की 14 सीटों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया.जिसमें डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव भी थे. टीएस सिंहदेव बीजेपी के नए प्रत्याशी राजेश अग्रवाल से 94 वोट से चुनाव हारे थे.इसी करारी हार को लेकर टीएस सिंहदेव ने सार्वजनिक मंच से राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से माफी मांगी है.

Last Updated :Feb 13, 2024, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details