छत्तीसगढ़

chhattisgarh

लोकसभा चुनाव का थर्ड फेज, सात सीटों के संग्राम में सिक्योरिटी टाइट, फोर्स की 202 कंपनियां तैनात - Lok Sabha elections 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 29, 2024, 9:12 PM IST

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तहत दो चरणों का चुनाव हो चुका है. पहले चरण के तहत बस्तर में वोटिंग हुई. उसके बाद दूसरे चरण के तहत कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में चुनाव संपन्न कराए गए. अब सात सीटों के लिए चुनाव आयोग ने फुलप्रूफ तैयारी की है.

LOK SABHA ELECTIONS 2024
लोकसभा चुनाव का थर्ड फेज

छत्तीसगढ़ में अबकी बार सात सीटों पर संग्राम

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में तीसरे फेज के चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर चांपा, सरगुजा , कोरबा और दुर्ग लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण के तहत मतदान होना है. सात मई को इन लोकसभा क्षेत्रों के मतदाता अपने सांसद के लिए वोट करेंगे. चुनाव आयोग ने इन सीटों पर वोटिंग कराने की तैयारी पूरी कर ली है. बांकी के इंतजाम किए जा रहे हैं.

सुरक्षा के विशेष इंतजाम: सात सीटों पर मतदान को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. सिक्योरिटी फोर्स की 202 कंपनियों को तैनात किया गया है. सात सीटों पर कुल 15701 मतदान केंद्र हैं. जिसमें 114 सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं. यहां मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान का समय रहेगा.

"तीसरे चरण के लिए सरगुजा और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के EVM और VVPAT की कमिश्निंग का कार्य पूरा कर लिया गया है. लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर जांजगीर और कोरबा में कमिश्निंग का कार्य आज से शुरू किया गया है. लोकसभा रायपुर और दुर्ग में कमिश्निंग का कार्य 30 अप्रैल मंगलवार से शुरू होगा.": शैलाभ साहू, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

एक्शन में दिख रहा चुनाव आयोग: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह एक्शन में है. यहां आचार संहिता उल्लंघन के कुल 1114 शिकायतें मिली थी. जिसमें कुल 777 मामलों पर चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है. जबकि 334 शिकायतों को ड्रॉप किया गया है. तीन शिकायतों की प्रक्रिया प्रोसेस में है. प्रचार प्रसार से जुड़ी कुल 2633 आवेदन मिले थे. जिसमें 2348 आवेदन को सॉल्व कर लिया गया है. कुल 149 आवेदन को रद्द किया गया है. 70 आवेदन प्रक्रिया में है. आचार संहिता के दौरान अब तक कुल 4 लाख 32 हज़ार 310 बैनर, पोस्टर और अन्य सामान हटाए गए हैं.

''ये चुनाव देश, संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव है'': राहुल गांधी

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 : तीसरे चरण में दिग्गजों के बीच बड़ा रण ,जानिए कौन किससे है आगे ?

कांग्रेस ठगरा लबरा है, नहीं बंद होगी महतारी वंदन योजना : सीएम विष्णुदेव साय

ABOUT THE AUTHOR

...view details