उत्तराखंड

uttarakhand

ऋषिकेश की आईडीपीएल फैक्ट्री में घुसे चोर, पीआरडी जवानों पर किया हमला, दो पकड़े गए

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 11:57 AM IST

Thieves arrested for stealing in Rishikesh IDPL ऋषिकेश की आईडीपीएल फैक्ट्री में बीती रात चोर घुस गए. पीआरडी जवानों का कहना है कि जब उन्होंने चोरों को पकड़ा तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया. चोरों के हमले में पीआरडी के दो जवान घायल हो गए. उधर आईडीपीएल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष वायुराज ने घटना को संदिग्ध बताया है.

Rishikesh IDPL
आईडीपीएल समाचार

ऋषिकेश: आईडीपीएल फैक्ट्री की बाउंड्री वॉल से कूद कर अज्ञात चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया. दो कंप्यूटर चोरी कर अपने साथ ले जाने की कोशिश की. पकड़े जाने पर दोनों चोरों ने फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात पीआरडी के जवानों पर पेचकस से हमला कर दिया. घटना में एक पीआरडी के जवान के पैर और दूसरे के छाती पर वार हुआ है. दोनों को गुम चोट आई हैं. इस चोरी की घटना पर आईडीपीएल की वेलफेयर सोसाइटी ने संदेह जताते हुए कई सवाल खड़े किए हैं.

आईडीपीएल फैक्ट्री में घुसे चोर: मंगलवार देर रात 10 बजे आईडीपीएल (Indian Drugs and Pharmaceuticals Limited) में फैक्ट्री की बाउंड्री वॉल से कूद कर कुछ अज्ञात चोर अंदर घुस गए. लाइट नहीं होने की वजह से चोरों ने फैक्ट्री का कोना-कोना खंगाला. इस दौरान सुरक्षा कर्मी चेकिंग के लिए अंदर पहुंचे तो टॉर्च की लाइट देखकर चोर छुप गए. पकड़े जाने पर दो चोरों ने पीआरडी के सुरक्षाकर्मियों पर पेचकस से हमला कर दिया. जिनको अन्य पीआरडी के जवानों ने चोरी किए गए कंप्यूटर के साथ दबोच लिया.

चोरों ने पीआरडी जवानों पर किया हमला: घायल हुए पीआरडी के जवानों ने बताया कि चोरों की संख्या 4 से 5 के बीच थी. बाकी चोर भाग गए हैं. घटना की जानकारी उन्होंने अपने अधिकारियों को दे दी है. सरकारी अस्पताल में जाकर उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जांच भी कराई है. डॉक्टर ने अंदरूनी चोट बताई है. पीआरडी के जवानों ने बताया कि लाइट नहीं होने की वजह से कई बार चोर फैक्ट्री के अंदर घुसकर चोरी का प्रयास कर चुके हैं. जिनके पास कई बार हथियार भी देखे गए हैं. फैक्ट्री के आसपास कई बार गुलदार भी देखा गया है. जिसकी वजह से पीआरडी के जवानों को अपनी जान का खतरा भी सता रहा है. आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने बताया कि चोरी का यह मामला संज्ञान में आया है. चोरों की गिरफ्तारी और उन पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष कोतवाली में तहरीर देने गए हैं. तहरीर के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

आईडीपीएल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ने घटना को बताया संदिग्ध: वहीं दूसरी ओर आईडीपीएल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष वायुराज ने बताया कि आईडीपीएल कॉलोनी को खाली करने का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है. कोर्ट ने आईडीपीएल में नौकरी करने वालों का डाटा कोर्ट में सबमिट करने के लिए कहा है. संभवतः डाटा कोर्ट में सबमिट ना करना पड़े, इसलिए सुनियोजित तरीके से यह चोरी करवाने का प्रयास किया गया है.
ये भी पढ़ें: बंद आईडीपीएल फैक्ट्री में चोरी करने वाले 3 युवकों को वनकर्मी ने पकड़ा, पुलिस ने भेजा जेल

ये भी पढ़ें: Rishikesh IDPL आवासीय कॉलोनी में हुए हंगामे पर कार्रवाई, एक नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश IDPL के आवासों को ध्वस्त करने के आदेश पर रोक, HC ने सरकार से मांगा जवाब

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश IDPL कॉलोनीवासियों को हाईकोर्ट से राहत, 72 घंटे में बिजली-पानी कनेक्शन जोड़ने का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details